पीएनबी हाफ मैराथन 2025: साइबर सुरक्षा के लिए दौड़ा भारत, 13,800 प्रतिभागियों ने लिया भाग
अमर चंद नई दिल्ली | 10 अप्रैल 2025:
पंजाब नैशनल बैंक (PNB) ने आज राजधानी दिल्ली में फिटनेस, सामुदायिक सहभागिता और डिजिटल सुरक्षा को समर्पित पहले ‘पीएनबी हाफ मैराथन 2025 – साइबर रन’ का भव्य आयोजन किया। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से शुरू हुई इस पहल में 13,800 धावकों और 500 से अधिक वालंटियर्स ने हिस्सा लेकर इसे एक विशाल जनअभियान में बदल दिया।
मुख्य अतिथि श्री एम. नागराजू, आईएएस (सचिव, डीएफएस) ने मैराथन को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर श्री अशोक चंद्र (एमडी एवं सीईओ, पीएनबी), श्री समीर बंसल (एमडी, पीएनबी मेटलाइफ इंश्योरेंस), श्री गिरीश कौसगी (एमडी, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस) तथा पीएनबी के शीर्ष प्रबंधन के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
श्री अशोक चंद्र ने कहा, “जब पीएनबी अपनी 131 वर्षों की सेवा यात्रा का उत्सव मना रहा है, तब यह साइबर रन डिजिटल सुरक्षा और वित्तीय जागरूकता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”
तीन कैटेगिरी में बंटी दौड़:
हाफ मैराथन (21.1 किमी): 2,600 धावक
एनर्जेटिक 10K रन: 5,850 धावक
फन-फील्ड 5K रन: 5,350 धावक
मार्ग में लाइव म्यूजिक बैंड और सांस्कृतिक गतिविधियों ने प्रतिभागियों का उत्साह बनाए रखा।
₹15 लाख की पुरस्कार राशि वितरित:
हाफ मैराथन (21.1K) – महिलाएं:
उजाला (₹2 लाख), रेनू सिंह (₹1.5 लाख), सोनिका (₹1 लाख)
पुरुष:
हेमंत सिंह (₹2 लाख), हरीश शेरोआन (₹1.5 लाख), बानी सिंह (₹1 लाख)
10K एनर्जेटिक रन – महिलाएं:
नीता रानी (₹2 लाख), तामसी सिंह (₹1.5 लाख), अनीता सिंह (₹1 लाख)
पुरुष:
गौरव (₹2 लाख), बलराम (₹1.5 लाख), सावन (₹1 लाख)
साइबर सुरक्षा जागरूकता को मिला मंच
कार्यक्रम में ‘नुक्कड़ नाटक’, क्विज़, और इंटरैक्टिव बूथ्स ने नागरिकों को सुरक्षित डिजिटल बैंकिंग, साइबर फ्रॉड से बचाव, और डिजिटल हाइजीन के प्रति जागरूक किया।
गृह मंत्रालय के आई4सी (Indian Cybercrime Coordination Centre) के डिप्टी कमांडेंट दीपक कुमार द्वारा संचालित प्रश्नोत्तरी सत्र को प्रतिभागियों ने सराहा।
—