पीएम मुद्रा योजना ऋण और स्टैंडअप इंडिया ऋण के रूप में बैंकिंग सेवाएं देगी : विजय रंजन
नई दिल्ली । पी.ब्लॉक कनॉट सर्कस नई दिल्ली में पुनर्निर्मित शाखा का उद्घाटन एसबीआई के अध्यक्ष दिनेश खारा ने किया। इस अवसर पर एसबीआई नई दिल्ली मंडल के मुख्य महाप्रबंधक विजय रंजन के साथ ही अन्य वरिष्ठ अधिकारी और शाखा के सम्मानित ग्राहक भी उपस्थित थे। ग्राहकों को जमा खातों के रूप में खुदरा बैंकिंग समाधान तथा कार ऋण आवास ऋण स्वर्ण ऋण और वैयक्तिक ऋण के रूप में खुदरा ऋण प्रदान करने के अलावा यह – नवजयफोकस्ड स्मॉल बिजनेस ब्रांच-नवजय एमएसएमई ग्राहकों छोटे व्यवसायियों प्रोफेशनल्स व्यापारियों आदि को चालू खातों एसएमई स्वर्ण ऋण कार्यशील पूंजी ऋण परियोजना सावधि ऋण पीएम मुद्रा योजना ऋण और स्टैंडअप इंडिया ऋण के रूप में बैंकिंग सेवाएं देगी डिजिटल बैंकिंग के अलावा वैकल्पिक चैनल बैंकिंग की सुविधा और न्यूनतम मानव हस्तक्षेप के साथ सेवाएं प्रदान करने के लिए शाखा परिसर में एटीएम सीडीएम और पासबुक प्रिंटिंग मशीनें स्थापित हैं । इस मौके पर दिनेश खारा ने शाखा में मौजूद गणमान्य ग्राहकों से बातचीत की। सभी गणमान्य व्यक्तियों और ग्राहकों ने नवसज्जित शाखा के लिए व्यापार विकास में सफलता की कामना की।