कारोबारराष्ट्रीय

नवरात्र की पूर्व संध्या पर आज शाम 5 बजे देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

कल से लागू होंगी जीएसटी 2.0 की नई दरें,

Amar sandesh नई दिल्ली। नवरात्र की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे देश को संबोधित करेंगे। हालांकि उनके संबोधन का विषय आधिकारिक रूप से स्पष्ट नहीं किया गया है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि वे कल से लागू हो रही जीएसटी 2.0 की नई दरों और उससे जुड़े सुधारों पर बात कर सकते हैं।

गौरतलब है कि कल से जीएसटी की नई दरें लागू हो रही हैं, जिसके चलते बड़ी संख्या में उत्पादों की कीमतों में कमी आने की संभावना है। पीएम मोदी का यह संबोधन आर्थिक सुधारों के लिहाज से अहम माना जा रहा है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *