उत्तर प्रदेशउत्तराखण्डराष्ट्रीय

पितृ श्राद्ध पक्ष पर पौड़ी गढ़वाल में वृक्षारोपण – कोला गांव में ‘एक वृक्ष पितरों के नाम’ अभियान

Amar sandesh दिल्ली/पौड़ी ।श्री चंद्र सिंह नेगी मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से ग्राम कोला, ब्लॉक पोखड़ा में पितृ श्राद्ध पक्ष के अवसर पर रविवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। “एक वृक्ष पितरों के नाम” अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण और परंपरा के समन्वय का संदेश पूरे क्षेत्र में दिया गया।

इस अवसर पर जनता इंटर कॉलेज लियाखल, कुँजखाल, कोलखाल और कमलपुर के विद्यार्थियों एवं अध्यापकों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। बच्चों ने पोस्टर और बैनर बनाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और वृक्षारोपण में सहयोग किया।

कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व एसीपी, स्पेशल सेल दिल्ली पुलिस ललित मोहन नेगी ने किया। उनके साथ ट्रस्ट से जुड़े दिगंबर नेगी, अर्जुन सिंह नेगी, बृज मोहन नेगी, मणि प्रकाश नेगी, बृजपाल, सुखबीर, प्रवीण कुमार गुप्ता, महेश डागर और गायत्री देवी सहित सामाजिक कार्यकर्ता महेश रावत एवं ग्राम कोला के ग्रामीण मौजूद रहे।

इस मौके पर ललित मोहन नेगी ने पोखड़ा ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह गुसाईं, जिला पंचायत सदस्य पोखड़ा ब्लॉक, पूर्व ब्लॉक प्रमुख पोखड़ा बलवंत सिंह नेगी, सुरेंद्र सिंह नेगी तथा नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों के प्रतिनिधियों और विभिन्न गांवों के प्रधानों को सम्मानित किया। कोला, पणियां, जज़ेडी, गडरी, कुंज, सुंदरखाल, घंडियाल, सिलेथ, देवकुंडाई और तिलखोली के ग्राम प्रधानों और प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में भाग लिया।

ट्रस्ट की इस पहल को स्थानीय लोगों ने न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सराहा बल्कि इसे पितृ श्राद्ध पक्ष को नई सामाजिक चेतना से जोड़ने वाला कदम बताया। ग्रामीणों का कहना था कि यह अभियान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा।

 

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *