दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

सहभागिता इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा कोविड महामारी से बच्चों के बचाव के लिए शिविर का आयोजन

दिल्ली।आज कोरोंना की इस महामारी ने विश्व के साथ साथ पूरे भारत में अपनी विभीषिका से देश के जनमानस, उनकी रोजी रोटी और देश की अर्थव्यवस्था को गहरा धक्का पहुंचाया है। भारत में ही लाखो लोग इस महामारी के कारण असमय ही मृत्यु को प्राप्त हो चुके है।

वर्तमान में कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर और डेल्टा प्लस वेरिएंट की खबरों से आज पूरा देश भय ग्रस्त है। देश मे अंदेशा जताया जा रहा है कि यदि कोविड महामारी की तीसरी लहर आती है तो सबसे ज्यादा प्रभाव बच्चों पर होगा अर्थात सबसे ज्यादा पीड़ित 18 वर्ष से कम आयु वर्ग से होंगे।

सहभागिता इंटरनेशनल फाउंडेशन पिछले कई वर्षो से महिलाओं व बच्चों को लाइलाज बीमारियों से बचाने और जागरूक करने के लिए अभियान चलाए हुए है। सहभागिता इंटरनेशनल फाउंडेशन ने दिल्ली एनसीआर, उत्तरप्रदेश, पंजाब और झारखंड के गांव और पिछड़े क्षेत्रों में जाकर समाज के अंतिम छोर पर मौजूद गरीब व वंचित महिलाओं व बच्चों तक अपनी पहुंच कायम कर अनेकों कैंप के माध्यम से महिलाओं व बच्चों को बीमारियों से सावधान रहने के लिए‌ जागरूक करने के साथ साथ यथा संभव इलाज भी करवाया है।

इसी कड़ी में सहभागिता इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा भारत सरकार के उपक्रम राइट्स लिमिटेड, गुरुग्राम के सहयोग से सीएसआर योजना 2021-22 के अंतर्गत वंचित समाज के बीच कोविड महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण एवं बचाव के उपायों की जानकारी के साथ साथ 5 वर्ष से 18 वर्ष के 1000 हजार बच्चों को नोएडा के सरफाबाद गांव में इम्यूनिटी बूस्टर के लिए विटामिन सी व डी की टेब्लेट्स एवं N 95 मास्क के पैकेट्स का निशुल्क वितरण 10 व 11 जुलाई, 2021 को किया गया। सहभागिता इंटरनेशनल फाउंडेशन के स्वयंसेवकों द्वारा घर घर जाकर कोविड महामारी से बचाव का जागरूकता अभियान भी चलाया गया। इस अवसर पर सहभागिता इंटरनेशनल फाउंडेशन के पैटर्न डॉक्टर वाई के गुप्ता, भूतपूर्व डीन एम्स दिल्ली व प्रेसिडेंट एम्स भोपाल एवं जम्मू, विख्यात कैसर विशेषज्ञ डॉक्टर वीना गुप्ता, प्रख्यात जेनेटिक्स विशेषज्ञ डॉक्टर जी पी दास और डॉक्टर शाहिद की देखरेख में दवाइयों का वितरण किया गया। संस्था की सचिव तृप्ति सक्सेना और सदस्य बिंदु के अनुसार राइट्स लिमिटेड द्वारा प्रायोजित इन कैंपों को आयोजित व सफल बनाने में सरफाबाद क्षेत्र के प्रसिद्ध समाज सेवी योगेंद्र यादव ने इन कैंपों के लिए विशेष योगदान किया। श्री योगेन्द्र यादव ने बताया कि इन कैंपों के कारण लोगो में भारी उत्साह देखा गया और लोगो ने बच्चों के साथ बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *