एनएचपीसी की, महिला कल्याण समिति द्वारा कोविड महामारी से प्रभावित समाज, के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी निभाते हुए सूखे राशन सामग्री के पैकेट वितरित किए
फरीदाबाद।भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी और भारत सरकार का एक ‘मिनिरत्न” श्रेणी-I उपक्रम एनएचपीसी की, महिला कल्याण समिति द्वारा कोविड महामारी से प्रभावित समाज, के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी निभाते हुए एनएचपीसी आफिस काम्पलैक्स के साथ स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला, संतोष नगर पहुँचकर, प्रधान लाला वरिंदर सिंह की उपस्थिति में जरूरतमन्द नागरिकों को सूखे राशन सामग्री के पैकट उपलब्ध करवाए गए। इस कार्य का शुभारंभ एनएचपीसी महिला कल्याण समिति की अध्यक्षा श्रीमति सुधा सिंह द्वारा किया गया। इस सामाजिक कार्य में समिति की अन्य सदस्याएं : श्रीमति गायत्री गोयल, श्रीमति सीमा शर्मा, श्रीमति पिंकी पुरी, श्रीमति शालिनी अग्रवाल, श्रीमति रुचि नौटियाल, श्रीमति नीमा हरशीन, श्रीमति चारु गुप्ता एवं श्रीमति नीलू अग्रवाल भी उपस्थित थी।
उक्त जनहित कार्य से एनएचपीसी मुख्यालय के आसपास रहने वाले 217 परिवार लाभान्वित हुए जिसकी स्थानीय लोगों द्वारा सराहना की गई । समिति की अध्यक्षा श्रीमति सुधा सिंह ने एनएचपीसी द्वारा भविष्य में भी जनहित के ऐसे कार्यों को जारी रखने का विश्वास दिलाया ।