उत्तराखण्डराज्यराष्ट्रीय

बेदाग जनप्रतिनिधि ही उत्तराखंड को सक्षम नेतृत्व दे सकता है

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल (सेवा निवृत्त) भुवन चंद्र खंडूरी साहब की पुत्री ऋतु खंडूरी जी (वर्तमान विधान सभा अध्यक्षा) पर अब पूरे उत्तराखंड की नजर टिकी हुई है। आजकल ऋतु खंडूरी जी कनाडा में हैं और एक सेमिनार में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। एक मेहनती और ईमानदार जनरल से जिस प्रकार उत्तराखंड आगे बढ़ रहा था , इसपर उत्तराखंड के माफिया तंत्र ने उनको कई बार नीचा दिखाने का प्रयास किया था। बेदाग जनरल इज्जत के साथ अपनी वृद्धावस्था में खुश रहते हैं, लेकिन उनकी मेहनत और ईमानदारी के आज भी राज्य में चर्चे हैं। ईमानदार फौजी संस्कारों में पढ़ी, और बड़ी हुई ऋतु खंडूरी जी से आज उत्तराखंड के लोग आशा की नजर से देख रहे हैं।
*कांग्रेस काल में और बीजेपी काल में अध्यक्षों द्वारा कानूनों का उलंघन करके अपने चहेतों को पड़ और नौकरियां देना आज कल चर्चा में हैं। मुख्यमंत्री धामी की सरकार संदेहों के घेरे में है।जनता का विश्वास सरकार से उठ रहा है। UKSSSC का भंडाफोड़ अलग विषय है।शिक्षा विभाग सहित अनेक विभागों में स्थानांतरण माफिया सक्रिय हैं। अब ऋतु खंडूरी जी पर लोग आशा लगाए बैठे हैं , वे उत्तराखंड के भ्रष्ट राजनीतिक इतिहास पर लगी कालिख को साफ करेंगी। साफ सुथरी छवि की ऋतु खंडूरी जी का नेतृत्व क्या भ्रष्ट ब्यूरोक्रेट्स या भ्रष्ट जनप्रतिनिधियों को भारी पड़ने वाला है? यह समय की पुकार है जब बिलखते उत्तराखंड के घावों पर कोई ईमानदार नेता मलहम लगाए। आज बेदाग जनप्रतिनिधि ही उत्तराखंड को सक्षम नेतृत्व दे सकते हैं।क्रमशः।
लेखक,योगी मदन मोहन ढौंडियाल

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *