दिल्लीराष्ट्रीय

राष्ट्रीय वन्यजीव सप्ताह पर शिक्षकों हेतु ऑनलाइन कार्यशाला — राजाजी टाइगर रिजर्व व लक्ष्य सोसाइटी का संयुक्त आयोजन

Amar sandesh देहरादून। राष्ट्रीय वन्यजीव सप्ताह 02 अक्टूबर से 8 अक्टूबर, 2025 के उपलक्ष्य में राजाजी टाईगर रिजर्व, वन विभाग उत्तराखण्ड के तत्वाधान में लक्ष्य सोसाईटी द्वारा शिक्षकों हेतु एक ऑनलाईन वाइल्डलाइफ सप्ताह कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का अयोजन रंजन कुमार मिश्र(भा.व.से.) मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक वन विभाग उत्तराखण्ड तथा डॉ. कोको रोसे(भा.व.से.) निदेशक, राजाजी टाईगर रिजर्व के मार्गदर्शन में किया गया।

कार्यक्रम में डॉ. दुर्गेश पतं महानिदेशक यू-कॉस्ट एवं डॉ साकेत बडोला(भा.व.से.) निदेशक, कार्बेट टाईगर रिजर्व द्वारा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर डॉ पंत द्वारा अपने विचार रखते हुए कहा कि हमें वन्यजीवों के प्रति संवदेनशील होने के साथ उन्हें इस पृृथ्वी पर अपना साथी मानकर व्यवहार करना होगा।

निदेशक कार्बेट टाईगर रिजर्व डॉ. बडोला द्वारा राष्ट्रीय वन्यजीव सप्ताह की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें वन्यजीव के संरक्षण हेतु समुदाय की भागीदारी एवं प्रयास न केवल सप्ताह बल्कि निरंतर हर समय प्रयासरत् रहना होगा। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि उत्तराखण्ड सरकार के दृृढ़ संकल्प के साथ वन विभाग द्वारा कार्बेट टाईगर रिजर्व देश में सबसे अधिक बाघ संरक्षित क्षेत्र बन सका है।

कार्यशाला में डब्लूडब्लूएफ के वन्यजीव विशेषज्ञ पंकज जोशी द्वारा मानव वन्यजीव सह अस्तित्व के संबध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गयी। इस अवसर पर लक्ष्य सोसाईटी की सचिव, मिनाक्षी असवाल द्वारा सभी गणमान्यों को स्वागत एवं धन्यवाद किया गया। कार्यशाला में अजय लिंगवाल एवं राजाजी टाईगर रिजर्व, डॉ. राजेन्द्र राणा वैज्ञानिक यू-कॉस्ट सहित राज्य भर से 198 शिक्षक महोदय वर्चुवल माध्यम से कार्यशाला में उपस्थित रहे।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *