Post Views: 0
Amar sandesh दिल्ली।गोवा में आयोजित हो रहे प्रतिष्ठित इंडिया एनर्जी वीक 2026 के अवसर पर देश की अग्रणी ऊर्जा कंपनी ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अरुण कुमार सिंह 27 जनवरी 2026 को एक महत्वपूर्ण नेतृत्व पैनल चर्चा में सहभागिता करेंगे। यह पैनल चर्चा “Upstream Transformation: Driving Strategic Re-engagement with Exploration Portfolios” विषय पर आयोजित की जा रही है।
वैश्विक तेल एवं गैस बाजारों में बढ़ती ऊर्जा मांग, बदलते आपूर्ति परिदृश्य तथा भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं के बीच यह सत्र इस बात पर केंद्रित रहेगा कि किस प्रकार ऊर्जा क्षेत्र के शीर्ष नेतृत्व अन्वेषण रणनीतियों का पुनर्मूल्यांकन कर रहे हैं, अपने अपस्ट्रीम पोर्टफोलियो को सुदृढ़ बना रहे हैं और नई संभावनाओं को खोलते हुए भविष्य की ऊर्जा आवश्यकताओं को सुरक्षित करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं।
इस संवाद के दौरान ओएनजीसी के सीएमडी अरुण कुमार सिंह अपने अनुभव और दृष्टिकोण साझा करते हुए अपस्ट्रीम सेक्टर में हो रहे रणनीतिक परिवर्तनों, तकनीकी नवाचारों और दीर्घकालिक ऊर्जा सुरक्षा से जुड़े विषयों पर प्रकाश डालेंगे। यह नेतृत्व संवाद 27 जनवरी को दोपहर 3:40 बजे से 4:20 बजे तक The Collaboration Stage, ONGC ATI, Goa में आयोजित किया जाएगा।
ऊर्जा क्षेत्र के नीति-निर्माताओं, उद्योग विशेषज्ञों, निवेशकों और शोधकर्ताओं के लिए यह सत्र न केवल विचारोत्तेजक होगा, बल्कि भारत और वैश्विक ऊर्जा परिदृश्य के भविष्य को समझने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मंच भी सिद्ध होगा।
Like this:
Like Loading...
Related