कोटद्वार क्षेत्र विकास के पथ पर : डॉ हरक सिंह रावत
चन्द्र मोहन जदली
वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत के अनुरोध पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने चंडी घाट के लोकार्पण अवसर पर कोटद्वार क्षेत्र के महत्वपूर्ण योजनाओं की स्वीकृति के लिए घोषणा की । इन महत्वपूर्ण घोषणाओं में मेरठ से नजीबाबाद ,नजीबाबाद से कोटद्वार ,चिल्लर खाल ,लाल ढंग एवं गैंडी खाता तक फोरलेन मोटर मार्ग का विस्तार करना प्रमुख है इसी क्रम में गंगा की पवित्रता बनाए रखने हेतु नमामि गंगे परियोजना के तहत कोटद्वार नगर निगम के लिए सीवर लाइन निर्माण की स्वीकृति हेतु घोषणा भी की गई इसी के साथ प्रदेश सरकार के सर्वे एवं नामित कार्यदाई संस्था के अनुसार कोटद्वार कालागढ़ रामनगर जिसे कि हम कंडी मार्ग कहते हैं को फोरलेन बनाए जाने की घोषणा की प्रधानमंत्री श्री मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट ऑल वेदर रोड के विस्तारीकरण के क्रम में डॉ हरक सिंह रावत के सुझाव एवं अनुरोध पर कोटद्वार से श्रीनगर तक ऑल वेदर रोड जिसकी पहले ही स्वीकृति दी गई है इस मार्ग पर दुगड्डा से सतपुली तथा ज्वालपा से खंडा तक सुरंग बनाने की घोषणा की गई जिससे कि कोटद्वार श्रीनगर की दूरी आधी रह जाएंगी।
इस ऐतिहासिक घोषणाओं के के लिए डॉ हरक सिंह रावत ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का हृदय से आभार जताया साथ ही कोटद्वार की जनता को संबोधित करके कहा कि विकास की यह गंगा जो बहनी शुरू हुई है अब इसे रुकने नहीं देंगे