उत्तराखंड स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर उत्तरांचल युवा जन संगठन (रजि.) फरीदाबाद की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन।
फरीदाबाद।दिल्ली सहित दिल्ली एनसीआर में उत्तराखंड समाज की कई संस्थाएं अपने समाज के लोगों के उत्थान व अपनी संस्कृति की प्रचार प्रसार एवं अपने सांस्कृतिक रिती रिवाज चल के अपने आने वाली पीढ़ी को दिखाकर अपनी माटी से जुड़े रहते हैं । उत्तराखंड समाज देश के किसी भी कोने में होते हुए, भी अपने प्रदेश की मीठी यादों से हमेशा जुड़ा रहता है, वही उत्तराखंड समाज की एक ऐसी संस्था दिल्ली करीब सेहतपुर फरीदाबाद में अपनी संस्कृति व समाज हित में काम कर काम कर रही है ।
उत्तराखंड की संस्कृति बोली भाषा या उत्तराखंड के लोगों के उत्थान के लिए काम करती आ रही है उत्तरांचल युवा जन संगठन केवल फरीदाबाद में ही नही दिल्ली एनसी आर और उत्तराखंड तक सामाजिक कार्यो में अपनी सेवाएं देती आ रही है। भयंकर कोरोना महामारी में संगठन ने जरूरतमंदों तक जरूरी खाद्य सामग्री और भी अन्य सेवाएं देकर समाजहित में अग्रणी भूमिका निभाई। इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते संगठन के बैनर तले होने वाले कई प्रोग्राम नही हो पाए। इसमें मेधावी छात्र / छात्रा समान समारोह, संगठन की वर्षगांठ, होली की प्रभात फेरी, और प्रभु श्री लीला का मंचन संगठन समय समय पर और भी अन्य कई तरह के सामाजिक कार्य करता रहता है।विगत कई वर्षों से सेहतपुर फरीदाबाद में उत्तराखंड प्रवासियों की सांस्कृतिक व सामाजिक धरोहर को आगे बढ़ा रही
उत्तरांचल युवा जन संगठन ( रजि०) फरीदाबाद की कल कार्यकारिणी चुनाव हुए जिसमें पहले दो बार कार्यकारिणी सदस्य रह चुके पैनल पर संस्था के सदस्यों ने फिर से भरोसा जताया है । चुनावों को निष्पक्ष रूप से कराने के लिए सदस्यों ने चुनाव अधिकारी श्री हर्षपाल नेगी व सह चुनाव अधिकारी श्री महिपाल सिंह नेगी व श्री विक्रम सिंह रावत जी का आभार प्रकट किया व नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी।
संस्था के सदस्य श्री रमेश चंद जी के मुताबिक चुनाव कोरोना के नियमों का पालन करते हुए सौहार्दपूर्ण माहौल में हुए और हमें उम्मीद है कि नई कार्यकारिणी पूर्व की भांति सबको साथ लेकर निरंतर अपने लोगों की सेवा में तत्पर रहेंगे।
अध्यक्ष
श्री जगत सिंह रावत जी
उपाध्यक्ष
श्री मंगल सिंह पटवाल
महासचिव
श्री उमेश काला जी
कोषाध्यक्ष
श्री गिरीश लखेड़ा जी
सचिव
श्री मोहन सिंह रावत जी