उत्तर प्रदेशदिल्लीराष्ट्रीय

जन्मभूमि से जुड़कर विकास की नई गाथा – जितेंद्र रावल

गांव की माटी से जुड़े रहना ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है–जितेंद्र रावल

Amar sandesh हाथरस।कहा जाता है कि गांव की माटी कभी अपना रिश्ता नहीं तोड़ती। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय के मीडिया विभाग में कार्यरत जितेंद्र रावल ने यह साबित कर दिखाया है। राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने के बावजूद उन्होंने अपनी जन्मभूमि नगला अहीर, पंचायत बरवाना (हाथरस) को कभी नहीं भुलाया और निरंतर अपने गांव के विकास के लिए प्रयासरत रहे।
17 अगस्त 2025 (रविवार) को गांव नगला अहीर, बरवाना में कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर क्षेत्र के जनप्रिय सांसद अनूप वाल्मीकि, सिकंदराराऊ विधायक वीरेंद्र राणा, भाजपा जिला अध्यक्ष शरद महेश्वरी और ब्लॉक प्रमुख श्रीमती पूनम पांडे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
गांव में जिस प्रकार से विकास की नींव रखी गई, वह जितेंद्र रावल की वर्षों की मेहनत और उनके निरंतर प्रयास का परिणाम है।
जिन कार्यों का हुआ उद्घाटन -आयुर्वेदिक प्राइमरी चिकित्सालय,स्वास्थ्य उपकेंद्र (आरोग्य मंदिर),दो हाई मास्क सोलर लाइटें,दो सेनेटरी पैड मशीनें,,एक ग्रामीण सड़क (बरवाना),दो ग्रामीण सड़कें (ओढ़पुपूर
इस अवसर पर जितेंद्र रावल ने कहा “गांव की माटी से जुड़े रहना ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है। मैं मानता हूं कि गांव का असली गौरव तब है जब हम सब मिलकर उसकी तरक्की के लिए प्रयास करें। आज जो विकास कार्य पूरे हुए हैं, यह मेरे गांव और मेरे क्षेत्र की जनता को समर्पित हैं।”
यह आयोजन महाराणा प्रताप एकता संस्थान और ग्रामवासियों के सामूहिक सहयोग से संभव हो पाया। कार्यक्रम के दौरान गांव में उल्लास और गर्व की भावना देखने को मिली।
Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *