भारतीय रेल की नई पहल – त्योहारों में सस्ती और सुविधाजनक यात्रा के लिए “राउंड ट्रिप पैकेज” योजना शुरू
“इस साल, त्योहारों की उमंग के साथ सफर भी होगा किफायती और आसान — भारतीय रेल आपके साथ”
Amar sandesh नई दिल्ली। भारतीय रेल ने यात्रियों की सुविधा को और बेहतर बनाने और त्योहारों में भीड़भाड़ कम करने के उद्देश्य से एक नई और अनोखी योजना की घोषणा की है। इस वर्ष के त्योहार सीजन को देखते हुए रेल मंत्रालय ने “राउंड ट्रिप पैकेज” नामक एक प्रायोगिक योजना लागू करने का निर्णय लिया है, जिसके तहत यात्री अपनी आगे और वापसी की यात्रा के टिकट एक साथ बुक करके विशेष रियायत का लाभ उठा सकेंगे।
इस योजना के अंतर्गत यदि कोई यात्री अपने आगे और वापसी की यात्रा एक साथ बुक करता है, और दोनों यात्राओं में यात्री विवरण एक समान रहता है, तो उसे वापसी यात्रा के किराए में 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। यह सुविधा केवल कन्फर्म टिकट पर ही लागू होगी, जिससे यात्रियों को यात्रा के दौरान सीट की गारंटी भी मिलेगी। आगे की यात्रा 13 अक्टूबर 2025 से 26 अक्टूबर 2025 के बीच और वापसी यात्रा 17 नवंबर 2025 से 1 दिसंबर 2025 के बीच की तिथियों में होनी चाहिए। खास बात यह है कि वापसी टिकट की बुकिंग के लिए सामान्य अग्रिम आरक्षण अवधि (Advance Reservation Period) की बाध्यता नहीं होगी, यानी यात्री अपनी वापसी की टिकट त्योहार के बाद भी आसानी से बुक कर पाएंगे।
रेल मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि यह योजना केवल उन्हीं टिकटों पर मान्य होगी, जिनकी आगे और वापसी की यात्रा एक ही श्रेणी (क्लास) और एक ही स्टेशन जोड़ी (Origin-Destination) के बीच हो। इसके अंतर्गत बुक किए गए टिकटों को न तो रद्द किया जा सकेगा और न ही इनमें कोई बदलाव किया जाएगा। योजना फ्लेक्सी किराया वाली ट्रेनों को छोड़कर सभी श्रेणियों और विशेष ट्रेनों (मांग पर चलने वाली ट्रेनों सहित) में लागू होगी। साथ ही, इस योजना में अन्य किसी प्रकार की छूट, रेल कूपन, वाउचर, पास या पीटीओ मान्य नहीं होंगे। यात्रियों को अपनी दोनों यात्राओं की बुकिंग एक ही माध्यम से करनी होगी, यानी या तो पूरी तरह ऑनलाइन टिकट बुकिंग पोर्टल के माध्यम से या फिर पूरी तरह रेलवे आरक्षण काउंटर से।
रेल मंत्रालय का मानना है कि यह योजना न केवल यात्रियों को सस्ती और परेशानी-मुक्त यात्रा का अवसर देगी, बल्कि त्योहारों के दौरान ट्रेनों के संतुलित उपयोग में भी मदद करेगी। मंत्रालय ने देशवासियों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और त्योहारों की खुशियों के साथ-साथ अपनी यात्रा को भी यादगार और आरामदायक बनाएं।