Post Views: 0
अमर चंद्र
नई दिल्ली/देहरादून। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तराखंड के प्रभारी, मृदुभाषी व्यक्तित्व के धनी दुष्यंत गौतम ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित एनडीए के सभी सहयोगी दलों को हार्दिक बधाई दी।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने कहा कि बिहार की जनता ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि देश प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकास, सुशासन और स्थिरता के रास्ते पर आगे बढ़ना चाहती है। यह जीत मोदी सरकार के विकास-केंद्रित शासन, डबल इंजन सरकार की प्रभावी कार्यशैली और एनडीए की जनता से किए गए वादों को पूरा करने की प्रतिबद्धता की जीत है।
उन्होंने कहा कि बिहार में बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क संपर्क, रोजगार और महिलाओं के सशक्तिकरण के क्षेत्रों में एनडीए सरकार द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों ने जनता का विश्वास मजबूत किया। महिलाओं को 10,000 रुपये की सीधी आर्थिक सहायता और राज्य में चल रही कल्याणकारी योजनाओं ने महिलाओं का व्यापक समर्थन एनडीए के पक्ष में सुनिश्चित किया।
दुष्यंत गौतम ने कहा कि सही सामाजिक समीकरण, मजबूत गठबंधन और समर्पित कार्यकर्ताओं की मेहनत ने बिहार में एनडीए को निर्णायक बहुमत दिलाया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में विकास की रफ्तार और स्थिरता ने जनता को आश्वस्त किया। केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार में अनेक विकास परियोजनाओं को गति मिली, जिसका स्पष्ट प्रभाव चुनाव परिणामों में दिखाई देता है।
उन्होंने बिहार की जनता के प्रति विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा
“मैं बिहार की जनता का दिल से धन्यवाद करता हूँ कि उन्होंने विकास, सुशासन और सुरक्षित भविष्य के लिए एनडीए को भारी समर्थन दिया। यह भरोसा जिम्मेदारी को और बढ़ाता है।”
Like this:
Like Loading...
Related