कारोबारदिल्लीराष्ट्रीय

एनबीसीसी ने श्रमजीवियों को दी देशभक्ति की गरिमामयी श्रद्धांजलि, तिरंगे के रंग से रौशन किए परियोजना स्थल

 एनबीसीसी  सीएमडी के.पी. महादेवास्वामी के नेतृत्व में 21,500 से अधिक तिरंगे वितरित, श्रमिकों का सम्मान

Amar sandesh नई दिल्ली। एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड ने 79वें स्वतंत्रता दिवस को देशभक्ति की भावना के साथ धूमधाम से मनाया। वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव श्रीनिवास कटिकिथला (आईएएस) ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान सीएमडी के.पी. महादेवास्वामी, निदेशकगण, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में श्रमिक मौजूद रहे।

कार्यक्रम में श्रमजीवियों को तिरंगा, मिठाइयां, टोपी, टी-शर्ट बांटी गईं और वृक्षारोपण किया गया। ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत एनबीसीसी और उसकी सहायक कंपनियों ने भारत व विदेश स्थित परियोजनाओं पर 21,500 से अधिक राष्ट्रीय ध्वज वितरित किए।

मुख्य अतिथि ने श्रमिकों से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित किया और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान की सराहना की। सीएमडी महादेवास्वामी ने कहा कि विकसित भारत के विज़न को साकार करने के लिए एनबीसीसी रूपांतरणकारी अवसंरचना और परियोजनाओं में अपनी सक्रिय भूमिका निभाता रहेगा।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *