एनबीसीसी और एचएससीएल ने भारत सरकार को ₹71.79 करोड़ के लाभांश चेक सौंपे
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर को लाभांश चेक सौंपे गए
Amar sandesh नई दिल्ली।आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय (MoHUA) के अधीन कार्यरत नवरत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम (CPSE) एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड और इसकी सहायक कंपनी मिनीरत्न सीपीएसई हिंदुस्तान स्टीलवर्क्स कंस्ट्रक्शन लिमिटेड (HSCL) ने आज भारत सरकार को कुल ₹71.79 करोड़ का लाभांश सौंपा। यह राशि वित्त वर्ष 2024-25 के अंतिम लाभांश और वित्त वर्ष 2025-26 के अंतरिम लाभांश के रूप में प्रदान की गई।
एनबीसीसी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतिम लाभांश के रूप में ₹23.34 करोड़ और वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अंतरिम लाभांश के रूप में ₹35.01 करोड़ का योगदान किया। वहीं एचएससीएल ने क्रमशः ₹11.25 करोड़ और ₹2.19 करोड़ का लाभांश दिया। इस प्रकार दोनों कंपनियों ने सम्मिलित रूप से कुल ₹71.79 करोड़ की राशि भारत सरकार को अर्पित की।
केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री तथा विद्युत मंत्री मनोहर लाल खट्टर को यह चेक औपचारिक रूप से एनबीसीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक और एचएससीएल के अध्यक्ष, के.पी. महादेवास्वामी द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर एनबीसीसी के प्रकार्यात्मक निदेशक सलीम अहमद, निदेशक (परियोजनाएं) और अंजीव कुमार जैन, निदेशक (वित्त) सहित एनबीसीसी और एचएससीएल के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
यह योगदान न केवल सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों की वित्तीय प्रतिबद्धता और मजबूती को दर्शाता है, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में उनकी सक्रिय भागीदारी को भी रेखांकित करता है।
–