Amar sandesh नई दिल्ली।केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रिश्वतखोरी के एक बड़े मामले का भंडाफोड़ करते हुए केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) लखनऊ के दो निरीक्षकों और एक निजी नर्सिंग होम संचालक को 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
सीबीआई प्रवक्ता के अनुसार, आरोपी निरीक्षक नर्सिंग होम के मालिक को प्रतिबंधित दवाइयाँ खरीदने के एक झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर रिश्वत की मांग कर रहे थे। इसी सिलसिले में महानगर स्थित सीबीएन कार्यालय में नर्सिंग होम संचालक से घूस ली जा रही थी, तभी सीबीआई की टीम ने छापा मारकर उन्हें पकड़ लिया।
गिरफ्तार किए गए अधिकारियों में इंस्पेक्टर महिपाल सिंह और रवि रंजन शामिल हैं, जबकि नर्सिंग होम संचालक की पहचान गयासुद्दीन अहमद के रूप में हुई है।
सीबीआई ने बताया कि शिकायत दर्ज होने के कुछ ही घंटों के भीतर जाल बिछाकर इस पूरे घोटाले का पर्दाफाश किया गया।
प्रवक्ता ने पुष्टि की कि निजी नर्सिंग होम के मालिक द्वारा केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के आरोपी अधिकारियों को दी गई 10 लाख रुपये की रिश्वत बरामद कर ली गई है।
सीबीआई ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है।