नैनीडॉडा महोत्सव क्षेत्र के सामाजिक और सांस्कृतिक उत्थान में मील का पत्थर साबित होगा : संजय शर्मा दरमोड़ा
अमर संदेश,दिल्ली। नैनीडॉडा महोत्सव जैसे बहुउपयोगी तथा बहुउद्देशीय आयोजन नैनीडॉडा क्षेत्र के सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनैतिक उत्थान में मील का पत्थर साबित होंगे। यह बात महोत्सव के दौरान सुप्रीम कोर्ट के प्रख्यात अधिवक्ता व समाजसेवी संजय शर्मा दरमोड़ा ने कही।
वासुकि फाउंडेशन द्वारा आयोजित महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे, संजय शर्मा दरमोड़ा ने अपनी मातृभाषा गढ़वाली में दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि मॉ भौनदेवी व मॉ दीवा देवी की असीम कृपा से, नैनीडॉडा आकर उनकी वर्षों पुरानी हसरत पूरी हुई है। उत्तराखंड के पौड़ी जनपद के सीमांत विकासखंड नैनीडॉडा में उत्तराखंड की सामाजिक-सांस्कृतिक परंपरा तथा विरासत को सहेजते हुए नैनीडॉडा महोत्सव के आयोजन की परंपरा शुरू की गयी है। दर्शकों से खचाखच भरे पण्डाल में दर्शकों को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि नैनीडॉडा आने की उनकी काफी पहले से इच्छा थी, परंतु जैसा कि विधि का विधान है कि हर घटना का एक वक्त मुकर्रर होता है। उन्होंने कहा कि जब वह बचपन में नैनीडॉडा के बारे में सुनते थे तो कल्पना करते थे कि शायद वह नैनीताल जैसी ताल-तलैय्यों वाली कोई नगरी होगी। आज पहली बार नैनीडॉडा आकर अहसास हुआ कि यह तो नैनीताल से भी अधिक प्राकृतिक सौंदर्यसंपन्न स्थान है। संजय शर्मा दरमोड़ा ने कहा कि पौड़ी जनपद के 15 विकासखण्डों में यह जनपद का अंतिम और सीमांत विकासखंड होने के कारण विकास की दौड़ में पिछड़ गया लगता है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि महोत्सव के आयोजन के बाद हमारे नीति नियंताओं को इस क्षेत्र की सुध अवश्य आयेगी।
संजय शर्मा दरमोड़ा ने विकासखंड में स्थित गुजडूगढ़ी के ऐतिहासिक व सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए यह स्पष्ट किया कि महोत्सव के जरिये इसका प्रचार-प्रसार काफी तेजी से होगा। श्री शर्मा ने कहा कि नैनीडॉडा की ओर दिल्ली से आते हुए उनकी कार में, ‘ओए डॉडा ओए ए’ गीत बज रहा था।परंतु वास्तव में उनको ऐसा लग रहा था कि जैसे कोई उन्हें नैनीडॉडा आने का आमंत्रण देते हुए गा रहा हो,‘ओ ए डॉडा एै नैनीडॉडा ओ ए’। महोत्सव के दौरान उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोककलाकार मुकेश कठैत के गीतों पर दर्शकों ने तालियां बजाकर उनका साथ दिया।
उन्होंने महोत्सव की आयोजक संस्था वासुकि फाउंडेशन से जुड़े समाजसेवी पीएन शर्मा व वीएन शर्मा सहित पंडाल में मौजूद सभी दर्शकों, मीडिया कर्मियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, लोक कलाकारों व संस्था के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का अभिवादन करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।