मेरा युवा भारत नई दिल्ली जिला युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिनांक 4 जुलाई 2025 को महिला तकनीकी संस्थान नेताजी नगर नई दिल्ली में प्रमुख योजनाओं पर कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें 50 से अधिक युवाओं ने प्रतिभाग किया। युवाओं को प्रमुख सरकारी योजनाओं से अवगत कराने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन श्रीमती कोमल पाठक प्रधानाध्यापिका, महिला तकनीकी संस्थान नेताजी नगर द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं का स्वागत श्रीमती निशा कुमारी जिला युवा अधिकारी एवं श्रीमती राजेश्वरी मीणा, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक द्वारा किया गया।कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम श्री शीलकांत शर्मा, राज्य मिशन प्रबंधक, राज्य शहरी आजीविका मिशन द्वारा स्वयं सहायता समूह से संबंधित व्याख्यान दिया गया।
इसी क्रम में श्री सैयद निषात, शहरी मिशन प्रबंधक, द्वारा युवाओं को दीनदयाल जन आजीविका योजना से अवगत कराया गया। इसी के साथ श्री राजेश कुमार नारायण, प्रमुख जिला बैंक प्रबंधक द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, बीमा योजनाएं कथा बैंक से संबंधित अन्य योजनाओं के बारे में युवाओं को मार्गदर्शन प्रदान किया। और वही श्रीमती अनीता रेलान, वित्तीय साक्षरता परामर्शदाता द्वारा प्रधानमंत्री जन-धन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, साइबर धोखाधड़ी तथा वित्तीय साक्षरता से संबंधित जानकारी दी गई। अंत में श्री नीतीश झा, विकास अधिकारी, भारतीय डाक विभाग द्वारा PLI एवं डाक विभाग से संबंधित अन्य योजनाओं पर युवाओं को व्याख्यान दिया।
कार्यक्रम के समापन पर श्रीमती निशा कुमारी जिला युवा अधिकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया एवं युवाओं के द्वारा कार्यशाला के संबंध में फीडबैक दिया गया। कार्यक्रम में श्री संतोष,एमटीएस,श्रीमती रेखा एवं तकनीकी संस्थान की अध्यापकों का विशेष सहयोग रहा।