मुनि की रेती में ‘जीएसटी बचत उत्सव’ पर सांसद अनिल बलूनी की चर्चा
नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म्स से त्योहारों पर आम जनता और व्यापारियों को मिलेगी राहत
Amar sandesh दिल्ली/मुनि की रेती। गढ़वाल लोकसभा सांसद, भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एवं राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख श्री अनिल बलूनी ने नरेंद्रनगर विधानसभा के अंतर्गत मुनि की रेती मंडल में आयोजित ‘जीएसटी बचत उत्सव’ में छोटे दुकानदारों, व्यापारियों और आम लोगों से संवाद किया। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों को नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म्स से मिलने वाले लाभों की जानकारी साझा की।
व्यापारियों और आम जनता ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के इस कदम के लिए हृदय से आभार जताया और कहा कि त्योहारों के इस सीजन में उन्हें बड़ी राहत मिलेगी। सांसद अनिल बलूनी ने प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान को दोहराते हुए सभी दुकानदारों से आग्रह किया कि वे स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दें और उपभोक्ताओं तक जीएसटी में दी गई छूट का लाभ पहुँचाएँ। उन्होंने कहा कि स्वदेशी सामानों में भारत के नौजवानों का पसीना और हमारी मिट्टी की सुगंध है, इसलिए दुकानदार भाइयों से उनका निवेदन है कि वे स्थानीय और देश में बने उत्पादों को बढ़ावा दें।
व्यापारियों और दुकानदारों ने सांसद को आश्वासन दिया कि वे प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद पहुंचाएँगे और देश में बने उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा देंगे। उन्होंने यह भी वचन दिया कि जीएसटी में दी गई टैक्स छूट का लाभ आम उपभोक्ताओं तक पहुँचाया जाएगा।