ऊर्जा मंत्रालय का कोरोना महामारी से निपटने के लिए पीएम केयर फण्ड में सराहनीय योगदान
ऊर्जा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री राजकुमार सिंह ने बताया कि ऊर्जा मंत्रालय व उसके सहोदर मंत्रालय नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा के अधीन संचालित सार्वजानिक उपक्रमों ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए पीएम केयर फण्ड में ९२५ करोड़ रूपये का सराहनीय योगदान किया है। गौरतलब है कि भारत सहित समूचा विश्व वर्तमान में कोविड-१९ अर्थात कोरोना वायरस जनित कोरोना रोग की सक्रामक महामारी के भयंकर प्रकोप से जूझ रहा है। इस महामारी से निपटने के लिए विश्वke लगभग १७५ देशो में लॉक-डाउन किया गया है। भारत में भी आगामी १४ अप्रैल तक पूर्णबंदी कर दी गयी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में देशव्यापी स्तर पर कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए स्वस्थ एवं सुरक्षा कर्मियों सहित अनेक महकमे युद्धस्तर पर जुटे हुए है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देश के सभी नागरिको , संस्थानों एवं संगठनों आदि से पीएम केयर फण्ड में दान करने का आवाहन किया है। ताकि महामारी से मुकाबला करने के लिए पूंजी की कमी आड़े न आने पाए।
उधर एनएचपीसी के मुख्य प्रवन्धक निदेशक एके सिंह ने बताया है कि एनएचपीसी तथा उसके अधीन संचालित सहायक उपक्रम एनएचडीसी ने कोरोना महामारी से मुकाबले के लिए गठित पीएम केयर फण्ड को ५० करोड़ रुपयों की सहायता राशि अनुदान की है। श्री सिंह ने कहा कि एनएचपीसी तथा उसके सहायक उपक्रम एनएचडीसी के अधिकारी कर्मचारी इस संकट कालीन समय में देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने अपने ऊर्जा उत्पादन केन्द्रो पर रात दिन कार्य करने में जुटे हुए है। आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने भी इस महामारी से मुकाबला करने के लिए कोविड-१९ के परीक्षण हेतु निशुल्क सुविधाएं जुटाने में सहयोग देने के लिए हाथ बढ़ाये है। एसबीआई ने भी पीएम केयर फण्ड में १०० करोड़ रूपये प्रदान करने की घोषणा की है। टीएचडीसी के अधिकारी कर्मचारियों ने भी अपने एक दिन के वेतन की राशि पीएम केयर फण्ड को अनुदानित कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहवन पर पूरा देश कोरोना से मुकाबले के लिए कमर कसे हुए है। यह निश्चित है कि श्री मोदी के नेतृत्व में भारत के एक अरब ३० करोड़ योद्धा कोरोना के दैत्य को हराकर ही दम लेंगे।