दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

जरूरतमंदों की हर संभव मदद करने करने के लिए प्रयासरत रहता है महावीर इंटरनेशनल दिल्ली–बी एन शर्मा

दिल्ली।पिछले दिनों कोरोना काल से महावीर इंटरनेशनल, दिल्ली समय-समय पर दिल्ली खादर व अन्य क्षेत्रों में लोगों को आर्थिक सहायता सुखा राशन,कीट, सैनिटाइजर, मास्क वितरित कर जरूरतमंद लोगों को हर सभंव मदद पहुंचाने का प्रयास किया।आज महावीर इंटरनेशनल दिल्ली द्वारा दिनांक 9 फरवरी, 2021 को पूर्वी दिल्ली स्थित हनुमान मंदिर, यमुना खादर में टेक महिंद्रा और NSFDC द्वारा प्रायोजित 250 राशन किटों का वितरण किया गया।

इसके अतिरिक्त NBCFDC द्वारा प्रायोजित 75 पैकेट्स जिनमें 14 सैनिटरी पैड्स, 4 साबुन की टिकिया तथा 2 मास्क थे, का भी वितरण किया गया। महावीर इंटरनेशनल, दिल्ली के एक दानी सदस्य द्वारा दान किए गए 75 कंबलों का भी वितरण इन जरूरतमंदों को किया गया।

महावीर इंटरनेशनल, दिल्ली की वीरा विज़न डिवीज़न द्वारा आयोजित ‘दिलखुश मेला’ में संस्था द्वारा इकट्ठे किए गए कपड़ों का वितरण भी पहले से ‘एक किट, एक परिवार’ योजना के तहत पंजीकृत और चिन्हित परिवारों को किया गया।

इस अवसर पर सर्वश्री वीएन शर्मा-वित्त अध्यक्ष, महावीर इंटरनेशनल, दिल्ली, एमएस रावत-चेयरमैन-मयूर पब्लिक स्कूल एवं उपाध्यक्ष, गढ़वाली, कुमाऊनी, जौनसारी अकादमी, राजकुमार कबड़ियाल-समाजसेवी तथा NSFDC की ओर से कमल उपस्थित थे।





Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *