दिल्ली में ‘मायावी दुनिया का इंद्रजाल’: ओ पी शर्मा के जादुई करिश्मे ने मोहा दर्शकों का मन
– डॉक्टर के सी पांडेय
Amar sandesh नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के ऐवाने ग़ालिब ऑडिटोरियम में दिग्गज जादूगर जूनियर ओ पी शर्मा जी का ‘इंद्रजाल’ जादू शो 22 सितंबर से सफलतापूर्वक दर्शकों का मन मोह रहा है। जादू की दुनिया के बेताज बादशाह सीनियर ओ पी शर्मा और जूनियर ओ पी शर्मा ने मिलकर अब तक देश-विदेश में 41,500 से अधिक जादुई शो का प्रदर्शन कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
इस ‘मायावी दुनिया के इंद्रजाल’ की शुरुआत ही बेहद रोमांचक होती है। जादूगर ओ पी शर्मा पलक झपकते ही खचाखच भरे हॉल में चमत्कारिक रूप से प्रकट हो जाते हैं, जिसके बाद शुरू होता है इंद्रजाल की कला का भव्य प्रदर्शन। उनके करिश्मों में मिस्र के पिरामिड की एक डेड मम्मी को जीवित करना और जीवित लड़की का हवा में उड़कर आकाश में गायब हो जाना जैसे दांतों तले उंगलियां दबा देने वाले करतब शामिल हैं।
शो का एक खास आकर्षण भारतीय जवानों का मातृभूमि के लिए प्रेम और शौर्य का प्रदर्शन है। इस प्रस्तुति में मातृभूमि की तरफ बुरी नज़र डालने वालों को ‘सुपुर्द-ए-शूली’ (ड्रिल ऑफ डेथ) तक पहुंचा दिया जाता है। देशभक्ति से ओत-प्रोत यह शौर्यपूर्ण दृश्य दर्शकों को रोमांच और तालियों की गड़गड़ाहट के लिए विवश कर देता है।
विशिष्ट हस्तियों ने लिया इंद्रजाल का आनंद
इस रोमांचकारी जादुई प्रदर्शन को देखने के लिए कई विशिष्ट हस्तियां भी पहुंचीं। भारतीय जनता पार्टी हेड क्वार्टर के कार्यालय सचिव महेंद्र पांडे ने अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकालकर परिवार सहित इस शो का आनंद लिया। उनके साथ श्रीमती वत्सला पांडे (जॉइंट सेक्रेटरी, लोक सभा सचिवालय) और सुपुत्री सुश्री चिन्मय पांडेय भी मौजूद थीं।
इसके अलावा, डॉ. वी के डोगरा जी (भूतपूर्व अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक, सफदरजंग हॉस्पिटल, दिल्ली), देश के सुप्रसिद्ध जादूगर डॉ. के सी पांडेय जी और जादूगर लंकेश भी इस अवसर पर मौजूद रहे। इस अवसर पर जादूगर के पांडे जी ने जादू की प्राचीन विद्या के इतिहास एवं वर्तमान स्थिति के ऊपर अपने विचार प्रकट किए।
दो दिन पूर्व, मदन मोहन सती (ओएसडी एवं मीडिया प्रभारी, मुख्यमंत्री उत्तराखंड) ने भी सह परिवार इस मायावी इंद्रजाल का लुत्फ उठाया और कलाकारों से भेंट की।
ओलंपिक खिलाड़ी श्री ओ पी करहाना भी रहे मौजूद
भारत के जाने-माने स्पोर्ट्स पर्सनालिटी, ओलंपिक प्लेयर और एशियाई चैंपियनशिप गोल्ड मेडलिस्ट श्री ओ पी करहाना भी सह परिवार इस जादुई इंद्रजाल को देखने पधारे। दर्शकों ने अपने बीच ओलंपिक खिलाड़ी को पाकर खुशी जाहिर की और उनके साथ फोटो भी खिंचवाए।
ओ पी शर्मा और जूनियर ओ पी शर्मा का यह जादू शो राजधानी के दर्शकों के लिए एक अद्भुत और अविस्मरणीय अनुभव बन गया है।