कोटद्वार में अग्नि वीर भर्ती पर खंडूरी ने उठाए सवाल
निवाली कोटद्वार। गढ़वाल लोक सभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहे मनीष खंडूड़ी ने कोटद्वार में चल रही अग्नि वीर की भर्ती पर कई सवाल उठाए हैं। एक सवाल में यह पूछे जाने पर कि सरकार को भी कहीं न कहीं कमी लग रही है
और सतपाल महाराज ने भी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लैटर लिखा हैं। उन्होंने कहा कि मुझे पता है महाराज जी ने लैटर लिखा है, लेकिन मेरा निजी विचार है कि यदि कोई सरकार की नीतियों से खुश नहीं हैं तो उसे इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि दो साल से भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं में निराशा का माहौल और आक्रोश है। यूनि फार्म स्टेंडर्ड जो रेस में लगाए जाते हैं, उन्हे नही लगाया जा रहा है। एक साथ कई बच्चों को जानवरों की तरह दौड़ाया जा रहा है। उत्तराखंड का फौजी इतिहास रहा है, लेकिन जो स्टेंड सरकार ने लिए हैं, यह हानिकारक हैं। फौज का निजीकरण किया जा रहा है। युवाओं में हताशा है और सरकार के प्रति गुस्सा है। इन्होंने यह जो किया है वह इन्हे भारी पडने वाला है।