जनता नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने के लिए कटिबद्ध है : शाह
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने नागपुर (महाराष्ट्र) के वर्धमान नगर में आयोजित एक विशाल जन-सम्मेलन को संबोधित किया और नागपुर की जनता से रिकॉर्ड बहुमत से भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सड़क परिवहन और राजमार्ग, जहाज़रानी, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी को विजयी बनाने की अपील की। सभा में उनके साथ नितिन गडकरी भी उपस्थित रहे।
श्री शाह ने कहा कि आज लोक सभा चुनाव के प्रथम चरण का प्रचार समाप्त होने जा रहा है और यह निश्चित है कि विदर्भ की सभी आठ सीटें भाजपा-शिव सेना की महायुति जीतने जा रही है। उन्होंने कहा कि नागपुर सहित विदर्भ क्षेत्र में मतदान समाप्त होते ही मोदी सरकार की नींव डालने का काम नागपुर की जनता करने वाली है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा-नीत एनडीए की सरकार बनने की शुरुआत विदर्भ से ही होनेवाली है। उन्होंने कहा कि नागपुर की पवित्र धरती श्रद्धेय डॉ साहब, श्रद्धेय गुरु और श्रद्धेय बाला साहब देवरस जी की भूमि है। यह हमारे संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की दीक्षा भूमि रही है जहां से बाबा साहब ने सामाजिक समरसता का संदेश दिया था। उन्होंने पुलवामा में महाराष्ट्र से CRPF के शहीद जवानों नितिन शिवाजी राठौर और संजय राजपूत को श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए अपने उद्बोधन की शुरुआत की। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि समग्र राष्ट्र केंद्र में पुनः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने के लिए कटिबद्ध है। आज देश में एक ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए है, वहीं दूसरी और केवल और केवल सत्ता स्वार्थ के लिए इकठ्ठा हुआ राहुल गाँधी एंड कंपनी का महामिलावटी गठबंधन है जिसका न तो कोई नेता है, न नीति और न ही कोई सिद्धांत। यहाँ तक कि शरद पवार, ममता बनर्जी और तेजस्वी यादव भी राहुल गाँधी को नेता मानने से इनकार कर चुके हैं। ऐसे लोग कभी भी देश का भला नहीं कर सकते।
समझौता ब्लास्ट केस में अदालत के निर्णय पर बोलते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कोर्ट ने समझौता ब्लास्ट केस में स्वामी असीमानंद सभी सभी आरोपियों को निर्दोष करार देते हुए उन्हें बरी कर दिया। कोर्ट ने स्पष्ट कहा कि इस मामले में राजनीतिक षड़यंत्र के तहत कार्रवाई हुई और निर्दोषों को फंसाया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय गृह मंत्री के पद पर रहते हुए सुशील कुमार शिंदे और पी चिदंबरम ने ‘हिंदू टेरर’ की झूठी कहानी गढ़ी थी, कांग्रेस के वर्तमान अध्यक्ष राहुल गाँधी ने स्वयं हिंदू टेरर का झूठा आलाप करते हुए समस्त हिंदू समुदाय को बदनाम करने का पाप किया था, ऐसी कांग्रेस को देश की जनता माफ़ नहीं करने वाली। राहुल गाँधी को समस्त हिंदू समुदाय से इस मुद्दे पर माफी मांगनी चाहिए लेकिन वे नहीं मांगेंगे क्योंकि तुष्टीकरण की राजनीति ही इनका वोटबैंक है। कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए श्री शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस का गठबंधन है। नेशनल कांफ्रेंस के एक प्रत्याशी खुलेआम पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हैं और कांग्रेस चुप रहती है। एनसी के एक और नेता उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर में अलग से प्रधानमंत्री की मांग करते हैं लेकिन मैं बताना चाहता हूँ कि राहुल गाँधी, हम सरकार में रहें (इस बार तो हम वापस सरकार में आने वाले हैं) या विपक्ष में, जब तक भारतीय जनता पार्टी है, जम्मू-कश्मीर को हिंदुस्तान से कोई अलग नहीं कर सकता। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हमारे प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने जम्मू-कश्मीर को भारत में अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए बलिदान दिया था। जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा, इसलिए हमने अपने संकल्प पत्र में कहा है कि धारा 370 और 35A को उखाड़ कर फेंक देना चाहिए। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि तुष्टीकरण और गठबंधन की राजनीति करने राहुल गाँधी केरल में एक ऐसी लोक सभा सीट से जाकर खड़े हो गए हैं कि जब वहां जुलूस निकलता है तो पता ही नहीं चलता कि यह हिंदुस्तान का जुलूस है या पाकिस्तान का। इसलिए आजकल राहुल गाँधी चुप हैं, न धारा 370 के लिए बोलते हैं, न 35A के लिए और न ही नेशनल कांफ्रेंस के लिए। श्री शाह ने कहा कि एक ज़माना था जब विदर्भ में नक्सलवाद ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर रखा था। केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद पूरे देश में नक्सलवाद पर नकेल कसा गया है। विगत पांच वर्षों में ही नक्सलवादी घटनाओं में 36% की कमी हो गयी है और नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या में भी भारी कमी आई है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि नितिन गडकरी के दिशा-निर्देशन में उनके विभाग ने सोनिया-मनमोहन की कांग्रेस नीत यूपीए की सरकार की तुलना में ढाई गुना अधिक सड़कें बनाई है और लक्ष्य से भी आगे बढ़ कर काम किया है। उन्होंने कहा कि अकेले नागपुर-विदर्भ में हजारों किसानों की कर्जामाफ़ी हुई है। नागपुर में आईआईआईटी, आईआईएम, एम्स और NIPER स्थापित किये गए हैं। इसके अतिरिक्त 128 करोड़ रुपये की लागत से नागपुर में एक कैंसर अस्पताल भी बनाया जा रहा है। टूरिज्म में नागपुर को 100 करोड़ की लागत से बुद्धिस्ट सर्किट के नक़्शे पर स्थापित किया गया है। श्री नितिन जी के प्रयासों से भारतीय खेल प्राधिकरण के सहयोग से नागपुर में लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत से स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थापित किया जा रहा है। डॉ अंबेडकर जी की दीक्षा भूमि के विकास के लिए अलग से और 100 करोड़ रुपये दिए गए हैं। सिंचाई योजना से इस क्षेत्र की लगभग 47,000 हेक्टेयर भूमि को सिंचित भूमि की श्रेणी में लाया गया है। नाग नदी की सफाई के लिए लगभग 1,500 करोड़ रुपये दिए गए हैं। विदर्भ क्षेत्र में लगभग डेढ़ लाख लोगों को बिजली कनेक्शन मिला है। नागपुर-मुंबई समृद्धि हाइवे के लिए लगभग 2,800 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है। फ्लाई ओवर और नेशनल हाइवे के लिए लगभग 6,448 करोड़ रुपये दिए गए हैं। नागपुर शहर में नई रेलवे लाइनों के निर्माण के लिए लगभग 6,000 करोड़ रुपये दिए गए हैं। मेट्रो सेवा शुरू करना हो या रामझूला के फेज II के निर्माण कार्य को केवल दो वर्ष में पूरा करना हो, हर मोर्चे में दो कदम आगे बढ़ कर काम हुआ है। उन्होंने कहा कि मैं राहुल गाँधी को चुनौती देता हूँ कि आपके सांसदों ने विकास के जो भी कार्य किये हैं उससे आप हमारे नितिन गडकरी के केवल पांच वर्षों में किये गए कार्य की तुलना कर लें – सच्चाई खुद-ब-खुद सामने आ जायेगी कि कांग्रेसी सांसदों ने विकास के कोई कार्य नहीं किये। कांग्रेस-एनसीपी पर जम कर प्रहार करते हुए श्री शाह ने कहा कि जब केंद्र में शरद पवार के सहयोग से चलने वाली सोनिया-मनमोहन की कांग्रेस सरकार थी, तब 13वें वित्त आयोग में महाराष्ट्र को विकास के लिए केवल 1,15,000 करोड़ रुपये दिए थे जबकि 14वें वित्त आयोग में मोदी सरकार ने राज्य को चार गुना अधिक लगभग 4,38,760 करोड़ रुपये की राशि दी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में श्री देवेन्द्र फड़णवीस के नेतृत्व में राज्य की भाजपा सरकार प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि नागपुर में विकास के इतने कार्य हुए कि कांग्रेस पार्टी को उम्मीदवार ही नहीं मिला, उम्मीदवार को उन्हें बाहर से आयत करना पड़ा। कांग्रेस के विलास मुत्तेमवार ने कई बार नागपुर लोक सभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया लेकिन आज कांग्रेस को उम्मीदवार तक नहीं मिल रहे हैं, ऐसी हालत भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस की कर दी है। लोक सभा चुनाव 2019 के लिए भारतीय जनता पार्टी के ‘संकल्प पत्र’ का उल्लेख करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देश भर के किसानों को एक लाख रुपये के लोन पर पांच साल तक कोई इंटेरेस्ट नहीं देना पड़ेगा। इतना ही नहीं, केंद्र में पुनः मोदी सरकार बनने पर देश के सभी किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जायेगी। सभी छोटे दुकानदारों, असंगठित क्षेत्र के कामगारों और किसानों को 60 साल बाद से तीन हजार रुपये की प्रतिमाह पेंशन दी जायेगी। उन्होंने कहा कि जीएसटी रजिस्टर कराने वालों को 10 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा दिया जाएगा। साथ ही 40 लाख रुपये तक के टर्न ओवर वाले उद्यमियों को जीएसटी नहीं भरना पड़ेगा और पांच लाख रुपये तक के व्यक्तिगत आय वालों को इनकम टैक्स से छूट दी जायेगी। मोदी सरकार ने सामान्य वर्ग के गरीब छात्रों को शिक्षा और नौकरी में 10% आरक्षण देने का निर्णय लिया है। केंद्र में मोदी सरकार के गठन के पश्चात् नेशनल हाइवे को दोगुना किया जाएगा। स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज के लिए 50 लाख रुपये तक के ऋण पर कोई गारंटी नहीं माँगा जाएगा। सभी रेल नेटवर्क को ब्रॉडगेज बनाया जाएगा और इसका विद्युतीकरण किया जाएगा। श्री शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने सबसे बड़ा काम देश को सुरक्षित करने का किया है। उन्होंने कहा कि एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान को करारा जवाब दिया गया गया। आतंकी ठिकाने पर एयरस्ट्राइक से देश भर में उत्साह और खुशी की लहर थी लेकिन दुनिया में दो जगह ऐसे भी थे जहां मातम छाया हुआ था – एक तो पाकिस्तान, दूसरा कांग्रेस नेताओं के चेहरे पर। राहुल गाँधी के गुरु सैम पित्रोदा कहते हैं कि आतंकियों से बातचीत करना चाहिए, उसपर बम गिराना नहीं चाहिए। दरअसल यही कांग्रेस की नीति रही है। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में न्यू इंडिया है – जो आतंकवादियों को घर में घुस कर मारता है।