दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

जल शक्ति अभियान-2 सभी जिलों में चलाया जाएगा—-कटारिया

नई दिल्ली । केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री रतन लाल कटारिया ने राष्ट्रीय जल मिशन द्वारा चलाई जा रही कैच द रेन नामक योजना जल शक्ति-2 की जानकारी अपने मंत्रालय में एक खास मुलाकात में दी उन्होंने बताया कि बरसात के पानी को इकट्ठा करके उसका इस्तेमाल किया जाएगा इससे जो क्षेत्र सुखा ग्रस्त होते हैं उनमें भी पानी मिलेगा साथ ही धरती का भूजल स्तर भी ऊपर आएगा ।
उन्होंने कहा कि कुछ तकनीक के माध्यम से इस पानी को पीने लायक भी बनाया जाएगा

श्री कटारिया ने कहा कि जल शक्ति अभियान दो के अंतर्गत विभिन्न मंत्रालयों से भी उनकी चर्चा चर्चा हुई है उनके पास जो खाली जमीन पड़ी है उसका इस्तेमाल बरसात के पानी को एकत्रित करने के लिए किया जायेगा। इस मुलाकात के अवसर पर श्री रतनलाल कटारिया ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में इस योजना को सफल बनाने के लिए सरकारी भवनों,स्कूलों में जल संरक्षण की व्यवस्था की जाएगी।
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि वर्षा के जल को पीने योग्य बनाने के लिए सरकार के पास पर्याप्त तकनीकी उपलब्ध है उस तकनीकी का इस्तेमाल करके वर्षा के पानी को पीने योग्य बनाया जाएगा ।
अटल भूजल योजना के बारे में उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में पानी का स्तर बहुत नीचे चला गया है उन क्षेत्रों के लिए अटल भूजल योजना आरंभ की हुई है जिसके अंतर्गत जल के गिरते स्तर को बढाने के लिए काम हो रहा है उन्होंने बताया कि जल शक्ति अभियान दो देश के 634 जिलों में चलाया जाएगा।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *