दिल्लीराजस्थानराष्ट्रीय

जयपुर को मिलेगा नया पहचान : एनबीसीसी और रीको ने 3,700 करोड़ की परियोजना पर समझौता

राजस्थान मंडपम और यूनिटी मॉल का होगा निर्माण, 95 एकड़ जमीन पर बनेगा विश्वस्तरीय केंद्र

Amar sandesh दिल्ली/जयपुर। राजधानी जयपुर में बड़ा निवेश होने जा रहा है। एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड और राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम लिमिटेड (रीको) ने करीब 3,700 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी परियोजना को लेकर समझौता किया है। इस परियोजना के तहत जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, टोंक रोड के पास 95 एकड़ जमीन पर राजस्थान मंडपम कन्वेंशन सेंटर, यूनिटी मॉल और अन्य वाणिज्यिक व सांस्कृतिक ढांचे का निर्माण किया जाएगा।

जयपुर में हुए एमओयू साइनिंग समारोह में मुख्यमंत्री  भजन लाल शर्मा, उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर, मुख्य सचिव  सुधांश पंत, सीएम के अतिरिक्त मुख्य सचिव और रीको चेयरमैन श्री शिखर अग्रवाल, एनबीसीसी के सीएमडी  के.पी. महादेवस्वामी सहित दोनों संगठनों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

एनबीसीसी को इस परियोजना का एक्सक्लूसिव एग्जीक्यूटिंग एजेंसी नियुक्त किया गया है, जो मास्टर प्लानिंग, डिजाइन, इंजीनियरिंग और अंतरराष्ट्रीय स्तर की मार्केटिंग का जिम्मा संभालेगी। परियोजना को सेल और लीज मॉडल से फाइनेंस किया जाएगा। शुरुआत में रीको 50 करोड़ रुपये ब्याज मुक्त एडवांस देगा, जबकि राजस्थान मंडपम के लिए सरकार की ओर से 635 करोड़ रुपये तक की सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी।

प्रगति पर नजर रखने के लिए एक संयुक्त सशक्त समिति बनाई जाएगी, जो डिजाइन से लेकर समयसीमा तक सभी पहलुओं की निगरानी करेगी। यह परियोजना आवश्यक मंजूरी मिलने के 30 महीने के भीतर पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है।

यह पहल जयपुर को वैश्विक स्तर पर कन्वेंशन और रिटेल हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक अहम कदम साबित होगी।

Share This Post:-
👁️

Views: 21

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *