इंट्रा-सिटी लॉजिस्टिक फर्म पोर्टर ने चालकों को किया सम्मानित
नई दिल्ली : एप के जरिये इंट्रा-सिटी (शहर के भीतर) लॉजिस्टिक सेवा देने वाली देश की अग्रणी फर्म पोर्टर ने दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद और मुंबई में अपने प्लेटफॉर्म से जुड़े श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले चालकों को सम्मानित किया है। विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान 500 से ज्यादा चालक सम्मानित किए गए। पोर्टर एप की मदद से किफायती दरों पर और रियल टाइम ट्रैकिंग की सुविधा के साथ शहर के भीतर सामान एक से दूसरी जगह पहुंचाने के लिए मिनी ट्रक बुक किए जा सकते हैं। यह कारोबारियों के लिए विशेष रूप से सहायक है।
कंपनी के सह-संस्थापक और सीईओ प्रणव गोयल ने बताया कि लगातार बेहतर काम के लिए चालकों को प्रोत्साहित करने के लक्ष्य के साथ रिवार्ड एंड रिटेंशन के नाम से स्कीम शुरू की गई है। इसके तहत बेहतर प्रदर्शन करने वाले चालकों को घरेलू उपकरणों से लेकर सोने के सिक्के तक के पुरस्कार प्रदान किए गए। बंपर प्राइज के रूप में होंडा एक्टिवा दी गई। इसके अलावा कंपनी श्रेष्ठ प्रदर्शन करने और महीने में 1,000 से ज्यादा रिवार्ड पॉइंट पाने वाले चालकों को दो लाख का स्वास्थ्य बीमा भी उपलब्ध कराती है। कंपनी ने हाल में चालकों के बच्चों के लिए भी एक योजना शुरू की है। इसके तहत 10वीं और 12वीं में 70 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने पर उन्हें 11,000 रुपये और 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर 11,000 रुपये और लैपटॉप दिया जाता है। दिल्ली के पश्चिम विहार में हुए कार्यक्रम में 43 चालकों व तीन छात्रों ने परिवार के साथ भाग लिया। बंपर प्राइज के रूप में होंडा एक्टिवा से ललित सैनी को सम्मानित किया गया। सालभर पहले ही पोर्टर से जुड़ने वाले ललित ने कहा कि पोर्टर किसी मिनी ट्रक चालक के लिए शानदार विकल्प है। यह खुद पर भरोसा करना सिखाता है।