उत्तराखण्डदिल्लीराज्यराष्ट्रीय

लैंसडाउन में डॉप्लर रडार की स्थापना से रुद्रप्रयाग, चमोली और पौड़ी क्षेत्र के मौसम के पूर्वानुमान में बड़ी मदद मिलेगी—अनिल बलूनी

अमर संदेश दिल्ली।उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद व भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख प्रवक्ता मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उत्तराखंड प्रदेश वासियों के लिए एक और खुशखबरी साझा करते हुए उन्हें प्रसन्नता हो रही है उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्रालय ने लैंसडाउन छावनी क्षेत्र में लगने वाले डॉप्लर रडार के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है। सेना के नियमों व सुरक्षा मानकों के कारण यह कार्य लंबे समय से अटका हुआ था।

उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भेंट की ,ओर इस मामले को लेकर अनेक बार रक्षा सचिव सहित रक्षा मंत्रालय के अनेक अधिकारियों से निरंतर चर्चा की। श्री बलूनी ने बताया कि लैंसडाउन में डॉप्लर रडार की स्थापना से रुद्रप्रयाग, चमोली और पौड़ी क्षेत्र के मौसम के पूर्वानुमान में बड़ी मदद मिलेगी। दो अन्य डॉपलर रडार सुरकंडा (टिहरी) और मुक्तेश्वर (नैनीताल) की स्थापना प्रगति पर है। उन्हें बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
सरकार के द्वारा उत्तराखंड के लिए ऐसे अनेक सुखद अवसर प्राप्त हुए हैं जो डबल इंजन सरकार के लाभ से साक्षात्कार कराते हैं। उन्होंने कहा कि उनका जीवन का मूल मकसद प्रदेश की हर समस्या का समाधान कराना है और प्रदेश की जनता को राहत मिले उसके लिए कार्य करना है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *