Post Views: 0
Amar sandesh नई दिल्ली।भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) के फ्रेजरगं श्रीज स्टेशन ने 22 जनवरी 2026 को एक सटीक अभियान के दौरान सुपारी तस्करी में संलिप्त एक भारतीय मछली पकड़ने वाली नाव को पकड़ा है। यह नाव आईएफबी लक्ष्मीनारायण (Indian Fishing Boat Laxminarayan) के नाम से पंजीकृत थी, जिसे बांग्लादेश से भारत की ओर अवैध रूप से सुपारी लाने के संदेह में पकड़ा गया।
अमर संदेश को यह जानकारी भारतीय तटरक्षक के मुख्य सूचना जनसंपर्क अधिकारी कमांडेंट अमित उनियाल द्वारा दी गई उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त होने के बाद भारतीय तटरक्षक बल की बोर्डिंग टीम को तुरंत निर्धारित समुद्री क्षेत्र में तैनात किया गया। जांच के दौरान नाव को परित्यक्त अवस्था में पाया गया, जिसे कब्जे में लेकर गहन तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कुल 52 बोरों में भरी सुपारी बरामद की गई, जिनका कुल वजन लगभग 2,600 किलोग्राम पाया गया।
पकड़ी गई नाव को बाद में फ्रेजरगंज लाया गया और बेनफिश फिशिंग जेट्टी पर लंगर डलवाया गया। जब्त की गई नाव एवं सुपारी को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए तटीय पुलिस थाना, फ्रेजरगंज को सौंप दिया गया है।
भारतीय तटरक्षक बल अन्य समुद्री सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय में तटीय और समुद्री क्षेत्रों में उच्च स्तर की सतर्कता बनाए हुए है, ताकि अवैध गतिविधियों एवं सीमा-पार तस्करी पर प्रभावी रोक लगाई जा सके। तटरक्षक बल देश की समुद्री सुरक्षा और आर्थिक हितों की रक्षा के लिए सतत रूप से प्रतिबद्ध है।
Like this:
Like Loading...
Related