दिल्लीराष्ट्रीय

भारत मंथन 2025: नक्सल मुक्त भारत का संकल्प और मोदी सरकार की प्रतिबद्धता

नक्सल मुक्त भारत: मोदी के नेतृत्व में लाल आतंक का अंत28 सितंबर, 2025 कल विज्ञान भवन, नई दिल्ली में एक दिवसीय सम्मेलन

Amar sandesh नई दिल्ली,।डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रिसर्च फाउंडेशन (SPMRF) द्वारा 28 सितंबर 2025 को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में “नक्सल मुक्त भारत: मोदी के नेतृत्व में लाल आतंक का अंत” विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन देश के समक्ष सबसे बड़ी आंतरिक सुरक्षा चुनौती, नक्सलवाद, पर केंद्रित एक महत्वपूर्ण पहल है।

इस सम्मेलन में देशभर के लगभग 50 से अधिक विश्वविद्यालय ज्ञान भागीदार के रूप में सहयोग करेंगे। आयोजन का उद्देश्य नीति-निर्माताओं, शिक्षाविदों, सुरक्षा विशेषज्ञों और जमीनी स्तर पर कार्यरत अधिकारियों को एक साझा मंच पर लाकर ठोस रणनीति पर विमर्श करना है।

सम्मेलन “भारत मंथन 2025” की श्रृंखला का हिस्सा होगा, जिसमें नीतिनिर्माता, प्रख्यात शिक्षाविद, सुरक्षा विशेषज्ञ और नक्सली हिंसा के पीड़ित व उनके परिवारजन अपनी अनुभूतियाँ साझा करेंगे। यह पहली बार होगा जब नक्सल हिंसा से प्रभावित लोग और इस क्षेत्र में कार्यरत अधिकारी एक ही मंच पर संवाद करेंगे।

सम्मेलन का मुख्य आकर्षण समापन सत्र होगा जिसमें  केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह सरकार की नक्सलवाद उन्मूलन की नीति और 31 मार्च 2026 तक नक्सल मुक्त भारत के लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्धता पर प्रकाश डालेंगे।

कार्यक्रम के प्रमुख सत्रों में “पीड़ित से विजेता की यात्रा”, “कहाँ हैं हमारे मानवाधिकार?” और “सुरक्षित भविष्य की दिशा में: नक्सल मुक्त भारत” जैसे विषय शामिल होंगे। इन सत्रों में भाजपा के वरिष्ठ नेता

मुरलीधर राव, पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड बाबूलाल मरांडी, सुरक्षा विशेषज्ञ कुलदीप सिंह (पूर्व महानिदेशक, CRPF), प्रवीण विशिष्ट (विशेष सचिव, आंतरिक सुरक्षा), प्रो. योगेश सिंह (कुलपति, दिल्ली विश्वविद्यालय) और श्री पी. सुंदरराज (आईजी नक्सल, छत्तीसगढ़) अपने विचार रखेंगे।

यह आयोजन नक्सलवाद के विरुद्ध राष्ट्रीय संकल्प को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से नीति, शिक्षा, सुरक्षा और समाज के विभिन्न वर्गों को एकजुट करेगा।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *