इस संकट कि घडी मे रूद्रप्रायग जिले के नौजवानों के लिए बहुत जल्द रोजागर के कई अवसर जिलाधिकारी के साथ मिलकर उपलब्ध कराएंगे-सजय शर्मा दरमोडा़
नई दिल्ली।कोविड-19 संक्रमण से आज पूरा विश्व लड़ रहा है। इस संक्रमण से लड़ने के लिए पूरे विश्व में लॉकडाउन चल रहा है। लाखों लोगों अपनी जान गवा चुके है,तो लाखों लोग अस्पतालों में जीवन की जंग लड़ है…लाखों लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए है। लॉकडाउन के चलते लोगो जहां थे वहीं फंस कर रहे गए है। ऐसे में सबसे बड़ी समस्या उन लोगों के सामने खड़ी हुई है,जो लोग रोज कमाकर खाने वाले थे,गरीब,असाहय और निर्धन लोगों के सामने जीवन का संकट खड़ा हो गया है
उत्तराखंड की बात करें तो उत्तराखंड के दूरगामी क्षेत्रों में बसे गांव में रह रहे लोगों को भी इस लॉकडाउन के चलते कई समस्याओं का समाना करना पढ़ रहा है। शहरों से हजारों की संख्या पहाड़ के नौजवान लॉकडाउन के चलते अपने घरों को लौटे है। लेकिन पहाड़ पर रोजगार का कोई साधन न होने के कारण इन लोगों के सामने अपने परिवारों को पालने का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे संकट के समय मे पहाड़ के लिए हर आपदा की स्थिति में काम करने वाले कई सामाजिक संगठन इन लोगों के लिए वरदान बनकर खड़े हो गए है। जो इन लोगों के लिए खाद्य सामग्री व्यवस्था के साथ-साथ तमाम उन सुविधाओं की व्यवस्था भी कर रहे है,जिनकी इन लोगों को तत्काल आवश्यकता है,
इस कड़ी में हंस फाउंडेशन के सानिद्ध में समाजसेवी एवं उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता संजय शर्मा दरमोड़ा पहाड़ के जरूरतमंद और लोक कालाकारों के लिए नयी जमीन तैयार करने के लिए दिन रात सेवा में लगे है। अपने ग्रह जनपद रूद्र प्रयाग के दूरगामी क्षेत्रों में लॉकडाउन में फंसे हजारों गरीब और असहाय परिवारों तक संजय दरमोड़ा खाद्य सामग्री पहुंचा चुके है। इसी के साथ श्री दरमोड़ा रूद्र प्रयाग के जिलाधिकारी मंगेश घिन्डियाल के साथ मिलकर रूद्रप्रायग जिले के नौजवानों के लिए बहुत जल्द रोजागर के कई अवसर उपलब्ध करवाने जा रहे है।जिसमें माता मंगला जी एंव श्री भोले जी महाराज का आशीष उन्हें मिल रहा है।
श्री संजय शर्मा दरमोडा
इस संकट के समय में पहाड़ के लिए संर्पित आईएएस मंगेश घिन्डियाल का सहयोग निरंतर रूद्र प्रयाग जिले के जरूरतमंद लोगों को मिल रहा है,और इस के लिए वह हंस फाउंडेशन के प्रेरणास्रोत माता मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज जी का भी ध्यनवाद करते कहते हैं कि रूद्र प्रयाग के जरूरतमंद परिवारों को कई स्तर पर हंस फाउंडेशन का सहयोग उन्हें मिल रहा है,वह कहते हैं कि यह हमारे लिए यह सौभाग्य की बात हैं कि माता मंगला जी एंव भोले जी महाराज जी इस संकट के साथ हम सब के साथ खड़े है
श्री मंगेश घिन्डियाल,जिलाधिकारी रूद्र प्रयाग
यकीनन कोवीड-19 के संक्रमण के चलते संघर्षों से गुजरते पहाड़ वासियों के लिए यह सुकून देने वाली बात हैं कि उनके साथ मंगशे घिन्डियाल जैसे सरकारी अधिकारी हैं तो समाज सेवी के तौर संजय शर्मा दरमोड़ा जैसा व्यक्तित्व खड़ा हैं,जो पहाड़ को हारने नहीं देगा,पहाड़ को टूटने नहीं देगा।