उत्तराखण्डराज्य

इस संकट की घड़ी में हंस फाउंडेशन से माता श्री मंगला जी व भोले जी महाराज ने उत्तराखंड सरकार को मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ 51 लाख रूपये प्रदान किये

नई दिल्ली।देश इस समय कोविड -19 से जूझ रहा है ।देश के कोरोना योद्धा रात दिन एक कर के संक्रमित लोगों का इलाज कर उनको नया जीवन दे रहे हैं ।वहीं सरकार और प्रशासन भी हर हाल में इस महामारी से देश को शीध्र निजात दिलाने में लगी हुई है। इस मुसीबत की घड़ी में देश के उद्योगपति समाजसेवी सरकार और प्रशासन भी हर जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। देश की इस मुसीबत घड़ी में करुणामई माताश्री मंगला जी व भोले महाराज जी द्वारा ऑपरेशन नमस्ते द्वारा देश के कई क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री या उनकी जरूरत की चीजे उपलब्ध कराई जा रही है। माता श्री मंगला जी व श्री भोले जी महाराज हर समय देश के जनमानस की सेवा में आगे आकर बढ़-चढ़कर सहयोग करते रहते हैं। उत्तराखंड को कोविड-19 से लड़ने के लिए और राज्य के दूरगामी क्षेत्रों में जीवन यापन कर रहे पहाड़ के जनमानस को इस महामारी से जल्द से जल्द उभारने के लिए माताश्री मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज जी ने उत्तराखंड सरकार को मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ 51 लाख रूपये राशि प्रदान की है। जो एक अपने आप बहुत ही सराहनीय कार्य है। माता श्री मंगला जी व श्री भोले महाराज जी का अपार प्यार वह आशीर्वाद हमेशा देवभूमि उत्तराखंड के लोगों के प्रति रहा है। आज उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री राहत कोष में एकमुश्त बहुत अच्छी राशि भेंट की। उनके इस कार्य के लिए जब हमने उत्तराखंड के मूलनिवासी वह दिल्ली प्रवासी , उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता संजय शर्मा दरमोडा़ जी से बात की तो उन्होंने बताया माता श्री मंगला जी व भोले जी महाराज का प्यार व आशीर्वाद देश व उत्तराखंड को हमेशा मिलता रहता है ।जो हम लोगों के लिए एक सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा माता श्री मंगला जी व भोले महाराज जी जब भी बात होती है वह अपने देवभूमि के लोगों के बारे में पूछते रहते हैं और कहते हैं कि प्रदेश की लोगों की सेवा करना वह मानव सेवा करना उनका मूल मकसद है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *