साउथ अफ्रीका में आयोजित ‘कॉमरेड’ मैराथन में उत्तराखंड के बिनय शाह ने लहराया परचम
साउथ अफ्रीका में आयोजित ‘कॉमरेड’ मैराथन में उत्तराखण्डी कॉमरेड बिनय शाह ने 90.184 किमी. दूरी की दौड़ आठ घण्टे तैंतीस मिनट अट्ठावन सेकेंड में पूरी की। बिनय शाह इस मैराथन में भाग ले रहे 161 भारतीय कॉमरेड मैराथन धावकों में प्रथम तीन में रहे।
गौरतलब है कि बिनय शाह ने पिछले साल भी इस लंबी दूरी की मैराथन दौड़ मे हिस्सा लिया था, जिसमें वह डबरन से पीटर्सबर्ग की तरफ ऊंचाई की ओर दौड़े थे। इस मैराथन की विशेषता यह है कि यह प्रतिवर्ष वैकल्पिक रुप से डरबन से ‘रन’ तथा पिटर्मैरिट्जबर्ग से ‘डाउन रन’ के बीच वैकल्पिक रुप से बदलती रहती है। श्री शाह ने इससे पहले दिल्ली हॉफ मैराथन, आईडीबीआई फुल मैराथन भी सराहनीय समय के साथ पूरी की थी।
दिल्ली के नजफगढ़ उपनगरीय इलाके में रहने वाले बिनय शाह मूलत: उत्तराखंड के अकोड़ा जनपद के द्वारहाट कस्बे के रहने वाले हैं। उल्लेखनीय है कि ‘कॉमरेड’ मैराथन दुनिया के सबसे बड़ी दूरी की अल्ट्रा मैराथन है।