उत्तराखण्डराज्यराष्ट्रीय

थानेश्वर महादेव में  निःसन्तानदम्पतियों ने किया खड़े दिए का अनुष्ठान 

जगमोहन डांगी
पौड़ी गढ़वाल। पौड़ी जनपद के कल्जीखाल के प्रसिद्ध थानेश्वर महादेव मंदिर में लगने वाले बैंकुठ चतुर्दर्शी मेले में भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़े मेले में निःसन्तान दम्पतियों में रात भर खड़े दिए के आयोजन में भाग लिया क्लजीखाल विकास खंड के पौराणिक थानेश्वर महादेव मंदिर में प्रति वर्ष की भांति इस साल भी बैंकुठ चतुर्दर्शी के अवसर पर मेले में खड़े दिए अनुष्ठान का आयोजन किया गया
निसन्तान दम्पतियों व अन्य श्रद्धालुओं ने रात भर भजन पूजा पाठ में भाग लिया मंदिर के महंत गंगा भारती महाराज ने सबकी पूजा अर्चना की इस वर्ष 10 निःसन्तान दम्पतियों खड़े दिए अनुष्ठान में भाग लिया अधिकतर दम्पतियॉ दिल्ली ,चंडीगड़ , कोटद्वार,आदि जगहों से आ रखी थी इन दम्पतियॉ के साथ अनुष्ठान में उनके कुल पुरोहित  सुदमा प्रसाद कपटियाल एवं शिव प्रसाद शास्त्री ने बातया हमारे जजमानों की पुत्री हो या पुत्रबधु  आज तक सबकी मनोकामना पूर्ण हुयी है।
मेला का उदघाटन कोटद्वार की मेयर श्रीमती हेमलता नेगी एवं उनके पति पूर्व कबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने किया इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि दिल्ली उच्च न्यायालय के अधिवक्ता सजंय शर्मा दरमोडा जी ने ग्राम डांगी गांव की बेटी कोटद्वार की मेयर होने के लिए अथवा मंदिर समिति के अध्यक्ष 14 सालो से थानेश्वर  महादेव मंदिर का देश दुनिया मे प्रचार प्रसार एवं विकास के लिए सम्मानित किया गया महिला मंगलदलो की भजन प्रतियोगिता एवं युवाओं के उत्साह वर्धन के लिए कबड्ड़ी प्रतिगोगिता का आयोजन किया गया जिसमें भजन प्रतियोगिता में प्रथम ग्राम सैनार द्वितीय ग्राम ओलना रहा वही कबड्ड़ी में प्रथम मैडां द्वितीय भटकोटी रहा सभी विजेता एवं उपविजेताओं को मुख्यथिति के हाथों पुरुस्कृत किया गया।सजंय शर्मा ने कहा की धार्मिक व सांस्कृतिक वीरसत के प्रतीक थानेश्वर महादेव मेले के आयोजन सामिल होने को अपना सौभाग्य बातया उनके साथ उनकी  नई सोच नई पहल टीम के सदस्य सजंय चौहान, मंजू भदोला, प्रभा बिष्ट, युवा संगठन समिति घणडियाल की टीम भी उनके साथ रही
इस अवसर पर कर्नल आनद मोहन थपलियाल, पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र सिंह नेगी,ग्राम प्रधान रिटायर्ड कैप्टन नरेन्द्र सिंह नेगी, मंदिर समिति थानेश्वर महादेव दिल्ली समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह नेगी, मंदिर समिति अध्यक्ष जगमोहन डांगी, कार्यकारी अध्यक्ष मनमोहन रावत,उपाध्यक्ष देवन्द्र सिंह रावत, राजस्व उपनिरिक्षक अरविंद पटवाल, मनोज कुमार परवीन कुमार,अपनी राजस्व टीम सहित मौजूद रहे। मेले में मुख्यथिति सांसद गढ़वाल तीरथ सिंह रावत और क्षेत्रीय विधायक मुकेश कोली ने आना था आज सुबह हरिद्वार में सासंद जी का एक दुर्घटना में चोटिल हो गए मन्दिर में उनकी स्वास्थ्य के लिए पूजा अर्चना की गयी बॉक्स में भूम्याल सांस्कृतिक सस्था टीम रात्रि जागरण कार्याक्रम के भजनों में श्रद्धालुओ को बांधे रखा श्रद्धालुओं को रातभर थिरकते रहे ।

 

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *