सामाजिक सरोकारों में उत्तराखंड समाज के लोगों की निस्वार्थ सेवा में लगी रहती है उत्तराखंड जन समूह पंजीकृत दिल्ली की संस्था
दिल्ली।देवभूमि उत्तराखण्ड का पारम्परिक त्यौहार उत्तरायणी और मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर, उत्तराखण्ड जन समूह पंजी०, B-74, कर्मपुरा, नई दिल्ली के तत्वावधान में, संस्था के सामाजिक कार्यकर्ताओं के निस्वार्थ, सेवा-सहयोग से एक निर्धन उत्तराखण्डी परिवार की कन्या रेखा नेगी का विवाह, सुल्तानपुरी दिल्ली के उत्तराखण्ड निवासी युवक मदन सिंह कण्डारी के साथ हिन्दू विधि-विधान से समुदाय भवन, B ब्लॉक, न्यू मोतीनगर दिल्ली में संस्था के मुख्य सलाहकार श्री हर्षवर्धन खण्डूड़ी, अध्यक्ष नारायण सिंह गुसाईं, उपाध्यक्ष राजेश राणा, महासचिव दिनेश सत्यवली, कोषाध्यक्ष दीपक खण्डूड़ी, मीडिया प्रभारी वी०पी०भट्ट एवं समस्त कार्यकारिणी, क्षेत्रीय विधायक शिवचरण गोयल, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व पंजाब के सह प्रभारी हरिपाल रावत, कामरेड नरेन्द्र सिंह नेगी, पूर्व निगम पार्षद राकेश जोशी, वरिष्ठ पत्रकार कुशाल जीना, रमण मंडवाल, पी०एन० शर्मा, राजेन्द्र गैरोला, पूरन नेगी आदि निस्वार्थ समाजसेवी गणमान्यों ने वर-वधू को आशीर्वाद देकर विवाह सम्पन्न कराया गया।
सामाजिक सरोकार में जरूरतमंद उत्तराखण्ड समाज की निस्वार्थ सेवा में लगी उत्तराखण्ड जन समूह पंजी० दिल्ली के कार्यकर्ताओं ने जनहित में सामुहिक सहयोग से इस वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन सफल बनाया।