इंदौर में GST 2.0 पर व्यापारियों से संवाद किया —पंकज चौधरी ने
आम वस्तुओं पर कर में कटौती के लिए जनता ने जताया कृतज्ञता
Amar sandesh दिल्ली/इंदौर। केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री पंकज चौधरी ने इंदौर में स्थानीय कारोबारियों, उद्यमियों और कर विशेषज्ञों के साथ एक विस्तृत संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर उपस्थित व्यापारियों एवं नागरिकों ने आम उपयोग की वस्तुओं पर जीएसटी को घटाने या समाप्त करने के प्रति अपने हृदयगत आभार एवं समर्थन व्यक्त किया।
इस संवाद कार्यक्रम में श्री चौधरी ने जीएसटी 2.0 सुधारों की विशेष बातें प्रस्तुत की और यह स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अर्थव्यवस्था को अधिक जनोन्मुख, सरल और पारदर्शी बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन सुधारों से कर प्रणाली सरल, त्वरित और व्यवहार में अधिक सुगम हो गई है, जिससे कारोबारियों को रसीद जारी करने, दाखिलियाँ भरने और अनुपालन की जटिलताओं से राहत मिली है।
उन्होंने यह भी कहा कि नये सुधारों से कर की दरों में समायोजन हुआ है — कुछ वस्तुओं पर कर दर कम की गई हैं और कुछ को छूट दी गई है — जिससे आम नागरिकों और व्यापारियों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। श्री चौधरी ने यह विश्वास व्यक्त किया कि ये बदलाव अगले चार से छह माह में बाजार में अधिक क्रयशक्ति और आर्थिक गति लाएंगे।
इस अवसर पर व्यापारिक समुदाय ने खास तौर पर उन नीतियों की सराहना की जो जीएसटी 2.0 के अंतर्गत लाई गई हैं — जैसे कर दरों की सजग समायोजन, टैक्स स्लैबों की सरलीकरण, अनुपालन बोझ में कमी और कर लाभों को आम जन तक पहुँचाने की सरकार की प्रतिबद्धता।
कार्यक्रम में कर विशेषज्ञों ने सुझाव दिए कि सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कर दरों में छूट और कटौती का लाभ वास्तविक रूप से अंतिम उपभोक्ताओं तक पहुंचे, न कि केवल व्यवसायीस्तर पर ही दिखे। उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि सरकार समय-समय पर इन नीतियों की समीक्षा करे और आवश्यकतानुसार समायोजन करे।
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने संवाद के अंत में आश्वासन दिया कि जीएसटी सुधार प्रक्रिया अभी समापन की स्थिति की नहीं है, सुझावों और सुधारों को लेकर सरकार आगे बढ़ते हुए आवश्यक कदम उठाती रहेगी।