Post Views: 0
Amar sandesh नई दिल्ली। भारत सरकार के रेल मंत्रालय एवं रेलवे बोर्ड ने ज़ोनल रेलवे यूज़र्स कंसल्टेटिव कमेटी (ZRUCC) के पुनर्गठन के तहत Northern Railway के लिए प्रेम नारायण को समिति का सदस्य मनोनीत किया है। यह मनोनयन रेलवे बोर्ड द्वारा जारी आदेश के अनुसार “विशेष रुचि श्रेणी” के अंतर्गत किया गया है। इस भूमिका में प्रेम नारायण यात्रियों की सुविधाओं, रेलवे सेवाओं के सुधार और जनहित से जुड़े सुझावों व मांगों को समिति तथा रेलवे बोर्ड तक पहुँचाने का दायित्व निभाएँगे।
मनोनयन की घोषणा के बाद प्रेम नारायण ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान उनके लिए व्यक्तिगत गौरव के साथ यात्रियों की आवाज़ को सशक्त रूप से रेलवे बोर्ड तक पहुँचाने का अवसर है। उन्होंने राजस्थान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ के मार्गदर्शन और विश्वास के लिए विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जिम्मेदारी उनके समर्थन से संभव हो पाई है, और वे इसे पूर्ण निष्ठा से निभाएँगे।
श्री प्रेम नारायण ने कहा कि यह नियुक्ति उनके क्षेत्र और Northern Railway से जुड़े यात्रियों के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि वे उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देंगे जहाँ रेल सुविधाओं की कमी रही है, चाहे वह ट्रेन सेवाओं का विस्तार हो, स्टेशन उन्नयन हो या यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा से संबंधित मुद्दे हों।
उन्होंने बताया कि वे Northern Railway क्षेत्र में निम्न मुद्दों को प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ाएँगे, यात्रियों की सुविधाओं में सुधार, स्टेशन आधुनिकीकरण, बेहतर प्रतीक्षा कक्ष, सफाई और सुरक्षा व्यवस्था, ट्रेन सेवाओं की संख्या और आवृत्ति बढ़ाने हेतु प्रयास,स्थानीय यात्रियों की समस्याओं को सुनकर उचित मंच तक पहुँचाना
अमर सदेश से बात करते हुए प्रेम नारायण ने कहा कि वे यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और विश्वास को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे और उनकी आवाज़ बनकर रेलवे बोर्ड तक सभी महत्वपूर्ण सुझाव पहुँचाएँगे।
Northern Railway के लिए इस मनोनयन से स्थानीय यात्रियों, अमर संदेश बात करके पुछा तो सामाजिक संगठनों और आम जनता में सकारात्मक माहौल देखा जा रहा है। लोगों को उम्मीद है कि उनके सुझाव और शिकायतें अब सीधे समिति तक पहुँचेंगी, जिससे लंबे समय से लंबित रेल विकास संबंधी कार्यों को गति मिलेगी।
राष्ट्रीय स्तर की समिति Zonal Railway Users’ Consultative Committee (ZRUCC) में श्री प्रेम नारायण का शामिल होना क्षेत्रीय रेल विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। उनकी सक्रियता और प्रतिबद्धता रेलवे यात्रियों की अपेक्षाओं और प्रशासनिक निर्णयों के बीच एक सशक्त सेतु का कार्य कर सकती है।
Like this:
Like Loading...
Related