पर्यावरण को बेहतर बनाने में बच्चों का महत्तवपूर्ण योगदान : ओम प्रकाश मिश्र
भारतीय स्टेट बैंक 16 अगस्त 2018 से 31 अगस्त 2018 तक स्वच्छता पखवाड़ा मना रहा है। इस पखवाड़े के दौरान भारतीय स्टेट बैंक की सभी शाखाओं / कार्यालयों द्वारा पूरे देश में स्वच्छता संबंधी विभिन्न गतिविधियाँ की जा रही हैं। स्वच्छता पखवाड़ा मनाने के क्रम में एसबीआई दिल्ली मण्डल के महाप्रबंधक ओम प्रकाश मिश्र के नेतृत्व में एस.बी.आई दिल्ली मंडल के लगभग 100 कर्मचारियों ने दक्षिणी दिल्ली निगम प्रतिभा विद्यालय, ईस्ट ऑफ कैलाश, नई दिल्ली में स्वच्छता हेतु श्रमदान किया गया। स्वच्छता अभियान के पश्चात प्रतिभागियों द्वारा विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया।
इस अवसर पर एसबीआई दिल्ली मण्डल के उपमहाप्रबंधक एवं मण्डल विकास अधिकारी पी. के. त्रिपाठी, निगम पार्षद, महानगर पालिका, दक्षिणी दिल्ली राजपाल सिंह एवं एसबीआई दिल्ली मण्डल के उपमहाप्रबंधक सुशील कुमार भी उपस्थित हुए। विद्यालय में उपस्थित 300 से अधिक विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए ओम प्रकाश मिश्र ने पर्यावरण को बेहतर बनाने में बच्चों के महत्तवपूर्ण योगदान को उल्लेखित किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए स्वच्छता विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में विजयी रहे विद्यार्थियों को बैंक की तरफ से पुरस्कार भी वितरित किए गए।