Amar sandesh दिल्ली।— भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के निदेशक मंडल में महत्वपूर्ण परिवर्तन हुआ है। भारत सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय (MoP&NG) के आदेशानुसार वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी आशीष जोशी को बीपीसीएल के सरकारी नामित निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति 20 जून 2025 से प्रभावी मानी गई है, जो तीन वर्षों की अवधि के लिए या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, वैध रहेगी। वह इस भूमिका में एक अतिरिक्त निदेशक के तौर पर भी कार्य करेंगे।