Post Views: 0
Amar sandesh दिल्ली/गोवा।भारतीय ऊर्जा सप्ताह 2026 में गोवा का माहौल इस बार भविष्य की ऊर्जा से जगमगा उठा है। ओएनजीसी एटीआई परिसर में आयोजित इस भव्य आयोजन में इंडियन ऑयल का पवेलियन ग्रीन एनर्जी और सतत परिवहन की सोच का सशक्त प्रतीक बनकर उभरा। पवेलियन में प्रदर्शित ग्रीन हाइड्रोजन से चलने वाली स्कूटी ने आगंतुकों का खास ध्यान खींचा—एक ऐसी स्वच्छ, पर्यावरण अनुकूल और भविष्यतैयार तकनीक, जो शहरी मोबिलिटी की दिशा बदलने का संकेत देती है।
इंडियन ऑयल के चेयरमैन अरविंदर सिंह साहनी के नेतृत्व में कंपनी स्वच्छ ऊर्जा समाधानों को ज़मीनी हकीकत में बदलने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रही है। पवेलियन में यह साफ झलकता है कि कैसे नवाचार और क्लीन एनर्जी मिलकर भारत के ट्रांसपोर्ट सेक्टर के अगले अध्याय को लिख रहे हैं।
ग्रीन हाइड्रोजन स्कूटी न केवल शून्य उत्सर्जन का संदेश देती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि आने वाले समय में रोज़मर्रा की यात्रा कितनी स्वच्छ और स्मार्ट हो सकती है। साहनी के विज़न के अनुरूप, इंडियन ऑयल का यह प्रयास आत्मनिर्भर भारत और हरित भारत की सोच को मजबूती देता है।
इंडिया एनर्जी वीक 2026 में इंडियन ऑयल पवेलियन, ग्रीन एनर्जी की संभावनाओं को देखने समझने का ऐसा मंच बन गया है, जहां भविष्य की मोबिलिटी आज की हकीकत बनकर सामने खड़ी
Like this:
Like Loading...
Related