प्रेम संबंधों के चलते चाकू व ईंटों से हुआ खूनी संघर्ष, महिला व युवक की गई जान
Amar sandesh,Hathras04 जुलाई।उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सहपऊ थाना क्षेत्र अंतर्गत नगला कली गांव में प्रेम प्रसंग के चलते गुरुवार को दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई। चबूतरे पर देवर संग खड़ी पत्नी को देखकर गुस्से से भरे पति ने चाकू से हमला कर पत्नी की हत्या कर दी, वहीं जवाबी संघर्ष में उसका साथी भी गंभीर रूप से घायल होकर दम तोड़ गया।
मूल रूप से अलीगढ़ की रहने वाली 24 वर्षीय गौरी ने तीन वर्ष पूर्व कासगंज निवासी आदित्य से प्रेम विवाह किया था। विवाह के कुछ समय बाद ही दोनों के संबंधों में दरार आ गई। इसी दौरान गौरी के संबंध अपने रिश्ते के देवर करन (निवासी हसनपुर बारू) से बन गए। बीते 26 जून को करन, गौरी को लेकर सहपऊ क्षेत्र के नगला कली गांव पहुंचा और अपनी मौसी के घर में दोनों रहने लगे।
घटना वाले दिन पति आदित्य को इस बात की भनक लगी और वह अपने तीन दोस्तों के साथ दो बाइकों से नगला कली पहुंच गया। गांव में चबूतरे पर खड़े करन और गौरी को साथ देखकर आदित्य बुरी तरह उग्र हो गया। कहासुनी के बाद झगड़ा बढ़ा और आदित्य ने गौरी पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई।
बीचबचाव करने आए करन को आदित्य ने ईंट मारकर घायल कर दिया। घायल करन ने भी आत्मरक्षा में पथराव किया, जिसमें एक ईंट आदित्य के दोस्त अमन (निवासी नदरई, कासगंज) के सिर में जा लगी। अमन को गंभीर हालत में सीएचसी से आगरा रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उसकी भी मौत हो गई।
घटना के बाद आदित्य व उसके दो साथी मौके से फरार हो गए, जबकि घायल करन और अमन को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। हत्यारोपी पति की तलाश जारी है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
यह घटना एक बार फिर समाज में रिश्तों की मर्यादा और भावनात्मक संतुलन की जरूरत को उजागर करती है।