हडको ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2022 मनाया
हडको ने इस वर्ष “भ्रष्टाचार मुक्त-भारत-विकसित भारत” विषय वस्तु पर जागरूकता सप्ताह मनाया । हडको के अधिकारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई ।
जागरूकता सप्ताह के दौरान भ्रष्टाचार मुक्त समाज का निर्माण करने तथा आम जीवन में भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता पैदा करने के लिए भारत वर्ष में फैले हडको कार्यालयों में ‘निवारक सतर्कता’ पर एक ई निबंध और स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और व्याख्यान दिया गया । सभी कार्मिकों को राष्ट्रीय एकता दिवस पर एकता की शपथ भी दिलाई गई।
इसके अलावा, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम बाल विद्यालय, निजामुद्दीन बस्ती, सराय काले खां, नई दिल्ली में एक सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और भाषण/कविता/गीतों के माध्यम से विषय पर अपने विचार साझा किए। श्री एम नागराज, निदेशक (कॉर्पोरेट प्लानिंग), श्री डी. गुहान, निदेशक (वित्त) और हडको के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लेने वाले छात्रों को सम्मानित किया ।