दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

उत्तराखंड क्लब द्वारा होली मिलन एवं गढ़वाली कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया

हिमवंत कवि चंद्र कुँवर बर्त्वाल की जन्मशती (2018-19) तथा होली के अवसर पर उत्तराखण्ड क्लब (पंजीकृत) द्वारा “हिमवंत”(चंद्र कुँवर बर्त्वाल स्मृति मंच) की पहल पर ‘हिमवंत हास्य कवि सम्मेलन’ का सुंदर आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम वीर चंद्र सिंह गढ़वाली चौक, पंचकुइया रोड, नई दिल्ली स्थित गढ़वाल भवन के मुख्य सभागार में आयोजित किया गया। खचाखच भरे सभागार ने इस हास्य कवि सम्मेलन का भरपूर लुत्फ उठाया। कार्यक्रम की शुरुआत क्लब की नई दिल्ली शाखा की महिलाओं द्वारा होली मंगल गीत व देहरादून से आये सुपरिचित जागर गायक लोकेन्द्र कैंतुरा की नंदा राजराजेश्वरी जागर तथा चंद्र कुंवर बर्त्वाल पर उनके गीत से हुई। तत्पश्चात हिमवंत के संस्थापक व कवि पृथ्वी सिंह केदारखंडी की स्वरचित सरस्वती वंदना और फिर हास्य-व्यंग्य तथा वर्तमान आेछी राजनीति व नापाक पाकिस्तान द्वारा संचालित आतंकवादी हमलों की समसामयिक घटनाओं पर कटाक्ष से ओतप्रोत मनोज मनमौजी, सुंदर कटारिया, दिनेश वत्स, पृथ्वी केदारखंडी, नरेन्द्र सिंह नीहार, सुरेन्द्र सिंह लाटा, चंद्रमणि शर्मा चंदन की प्रतिनिधि कविताओं ने भरपूर तालियाँ बटोरी। इस अवसर पर शंकर ढौंडियाल, दर्शन सिंह रावत, द्वारिका चमोली आदि कवियों ने भी अपनी आंचलिक भाषा में सुंदर काव्य पाठ किया। इस मौके पर उत्तराखंड क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवन्द्र खत्री ने उपस्थित सभी लोगों का आभार प्रकट करते कहा, कि क्लब समाज की सेवा में तत्पर रहता है।
आमंत्रित सभी कवियों के अतिरिक्त वरिष्ठ कवि रमेश घिल्डियाल, गिरीश चंद्र बिष्ट हंसमुख, जयपाल सिंह रावत युवा कवि नीरज बवाड़ी व युवा कवियित्री रामेश्वरी नादान को संस्था द्वारा “हिमवंत साहित्य सेवा सम्मान” भेंट कर सम्मानित किया गया। उत्तराखण्ड क्लब के केन्द्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह खत्री, सरंक्षक भवान सिंह भंडारी, आबूधावी शाखा के अध्यक्ष गणेश चंद्रा, भाजपा नेता चंदन सिंह गुसांई, डीपीएमआई के चेयरमैन डाॅ0 विनोद बछेती के अलावा अनेक साहित्यकारों, समाजसेवियों, कलाकारों, पत्रकारों, राजनेताओं व सभागार में उपस्थित जनमानस ने इस होलिकोत्सव की सुंदर रस्म अदायगी के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने व सार्थकता प्रदान करने में अहम् योगदान दिया।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *