उत्तराखण्डराष्ट्रीय

हेमन्त पांडे की गढ़वाली फ़िल्म “बौल्या काका” कोटद्वार में प्रदर्शित

राज्यमंत्री राजेंद्र अंथ्वाल ने रिबन काटकर किया फिल्म  का उद्घघाटन

Amar sandesh कोटद्वार में प्रदर्शित निर्देशक शिवनारायण की गढ़वाली फ़िल्म बौल्या काका का उदघाटन राज्यमंत्री राजेंद्र अंथ्वाल ने किया। दर्शकों ने फ़िल्म को सराहा। फ़िल्म निर्माता प्रशांत सिंह व एसपी सिंह भी सपरिवार फ़िल्म देखने थियेटर पहुँचे थे। भारतभूमि ट्रस्ट के संयोजक चन्द्रमोहन जदली ने फ़िल्म में मुख्य नायक हेमन्त पांडे, अभिनेत्री सुमन गौड़ व निर्देशक शिवनारायण सिंह रावत के अभिनय को शानदार बताते हुए फ़िल्म में उत्तराखण्ड की नैसर्गिक खूबसूरती को बड़े पर्दे पर बहुत बढ़िया तरीके से दिखाने के लिए सिनेमाटोग्राफर को बधाई दी है।

राज्यमंत्री राजेंद्र अंथ्वाल ने राज्य सरकार से इस फ़िल्म को टैक्स फ़्री करवाने हेतु मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर निवेदन करने का आश्वाशन दिया है व कोटद्वारवासियों से इस फ़िल्म को देखने की अपील की है। पहले दिन के शो में भारी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *