दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

भारतीय स्टेट बैंक के 64वें स्थापना दिवस पर स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया

नई दिल्ली स्थानीय प्रधान कार्यालय, द्वारा भारतीय स्टेट बैंक के 64वें स्थापना दिवस को विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें 57 स्टाफ सदस्यों द्वारा रक्तदान किया गया। महिला स्टाफ सदस्यों के लिए महिला चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन किया गया। स्टाफ सदस्यों के बच्चों के लिए आशु भाषण, चित्रकला एवं चित्रकारी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया तथा इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत करने के साथ ही प्रतिभावान विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। एसबीआई दिल्ली मंडल ने डिजिटल इंडिया अभियान के दौरान 55 शाखाओं में क्षेत्रीय प्रबंधकों की उपस्थिति में तकनीकी ज्ञान शालाएं आयोजित कर ग्राहकों के लाभार्थ डिजिटल उत्पादों के बारे में जानकारी दी गई। एसबीआई दिल्ली मण्डल के मुख्य महाप्रबंधक विजय रंजन एवं सभी महाप्रबंधकों ने भी डिजिटल इंडिया शिविरों का अवलोकन किया। बैंक दिवस के उपलक्ष पर दिल्ली मण्डल के 4 विभिन्न केंद्रों पर स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया एवं वृक्षा रोपण अभियान चलाया गया जिसमें लगभग 500 पौधे लगाये गये। एक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘’सुर संध्या’’ का आयोजन, स्टाफ और उनके परिवार के सदस्यों के लिए एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में बड़े ही जोश और उत्साह के साथ किया गया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में, बैंक के बाहर अनुकरणीय उपलब्धियां हासिल करने वाले स्टाफ सदस्यों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बैंक के सेवानिवृत्त अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक, उप प्रबंध निदेशक एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी आमंत्रित किए गए थे। एसबीआई दिल्ली मंडल के मुख्य महाप्रबंधक विजय रंजन ने श्रोताओं को संबोधित किया तथा पृथ्वी को बचाने के लिए जल एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए सभी से इस दिशा में हर संभव प्रयास करने का अनुरोध किया। हिंदी के सुविख्यात हास्य कवि सुरेन्द्र शर्मा एवं बॉलीवुड गायक रवीन्द्र उपाध्याय की उपस्थिति इस सांस्कृतिक संध्या के प्रमुख आकर्षण थे।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *