गढ़वाळी भाषा मानकीमरण पर देहरादून में तीन दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न
देहरादून, दून विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय गढवाली भाषा मानकीकरण कार्यशाला में हिन्दी एवं गढवाली के साहित्यकार दिनेश ध्यानी के गढवाली कविता संग्रह धार वोर-धार पोर लोकार्पण किया गया। वरिष्ठ साहित्यकार देवेन्द्र जोशी, मदन मोहन डुकलाण, प्रो. नन्द किशोर ढा़ैंडियाल, डाॅ. जयन्ती प्रसाद नौटियाल, धाद के संयोजक लोकेश नवानी एवं उत्तरकाशी में जाड़ भाषा पर दशकों से कार्य करने वाले भाषावद, साहित्यकार प्रोफेसर सुरेश कुमार मंमगांई आदि विद्वानों ने उक्त पुस्तक का लोकार्पण किया। मदन मोहन डुकलाण ने कहा कि दिनेश ध्यानी देश की राजधानी में गढ़वाली भाषा के प्रति अपने समाज को जागृत कर रहे हैं साथ ही साहित्य सृजन में लगातार लगे हुए हैं।

कोटनाला,श्रीमती नीता कुकरेती, शान्ति प्रकाश जिज्ञासु, ओम बधाणी, धनेश कोठारी, श्रीमती बीना कण्डारी, श्रीमती सुमित्रा जुगलाण, डाॅ. सत्यानन्द बडोनी, वीरेन डंगवाल पार्थ, वीरेन्द्र बत्र्वाल, अरविन्द पुरोहित, अरविन्द प्रकृति प्रेमी सहित रमाकान्त बेंजवाल एवं श्रीमती बीना बेंजवाल व गणेश खुगशाल गणी कई विद्वानों ने शिरकत की। अन्त में इस आशा और विश्वास के साथ तीन दिवसीय गोष्ठी का समापन हुआ कि आने वाले समय में गढ़वाली भाषा के मानकीकरण हेतु सार्थक प्रयास होंगे और हमारी यह भाषा संविधान की आठवीं अनुसूची में स्थान पायेगी।
