दिल्ली प्रवास में रह रहे उत्तराखंडी लोक कलाकारों से सोशल मीडिया के माध्यम से कल रूबरू होंगे हरीश रावत
वैश्विक महामारी कोरोना (कोविड-19) के कारण लॉकडाउन का असर राजधानी दिल्ली और एनसीआर में रह रहे सैकड़ों उत्तराखंड मूल के सांस्कृतिक कलाकारों पर भी पड़ा है। इन कलाकारों के पास न तो रोजगार के साधन हैं और न ही दो वक्त की रोटी जुटाने के साधन।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री हरीश रावत ने राजधानी दिल्ली में उत्तराखंड मूल के तकरीबन सवा सौ सांस्कृतिक कलाकारों को मासिक वित्तीय आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का अनुरोध दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया से पत्र लिखकर किया है।
इसी कड़ी में कल सोमवार 25 मई को सांय 5 बजे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कुछ जानेमाने कलाकारों के साथ वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग पर उनसे रु-ब-रु होंगे।
इस मुहिम में हाथ बंटाने और समय देने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सहसचिव व असम के सहप्रभारी हरिपाल रावत, वेद भदोला, कैलाश चंद्र द्विवेदी और सतीश नेगी राही का विशेष आभार।