कोरोना संकट मे सरकारों व जनमानस का मददगार बना ‘हंस फाउंडेशन’
सी एम पपनैं
नई दिल्ली। कोरोना विषाणु संक्रमण की महामारी के भय व पूर्णबंदी से त्रस्त लाखों भूखे-प्यासे लोगों को परोपकार के नाते दिन-रात राशन-पानी मुहैया कराने के वास्ते सैकड़ो सामाजिक संस्थाए किसी न किसी रूप में इस संकट की घड़ी मे एक योद्धा के रूप मे संवेदनशील होकर बढ़-चढ़ कर मजबूती से आगे आकर गरीबो, असहायो व जरुरत मंदो का जीवन बचाने हेतु प्रेरणा दायक कार्य कर रही हैं।
कोरोना संकट के वैश्विक भयावह दौर मे पीएम केयर फंड मे चार करोड़ रुपये, उत्तराखंड सरकार के कोरोना राहत फंड में एक करोड़ इक्यावन लाख रुपयों की राशि दान करने के साथ-साथ कोरोना पूर्णबंदी मे उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्र के लाखों गरीबो, असहायों व जरुरत मंदो को राशन इत्यादि मुहैया करवा कर, मानव कल्याण मिशन के तहत दिन-रात तत्पर रहने वाली परोपकारी संस्थाओं मे ‘हंस फाउंडेशन’ के सर्वे-सर्वा माता श्री मंगला जी व भोले जी महाराज का नाम उभर कर सामने आया है।
क्रमशः ‘हंस फाउंडेशन’ के ‘आपरेशन नमस्ते’ के तहत समाज सेवी व रंगकर्मी राजेन्द्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व मे ‘साथी समाज वेलफेयर सोसाइटी’ से जुड़े सदस्यों व रंगकर्मियों द्वारा विगत दिनों सैकड़ो जरुतमंदो को राशन पहुचाने व बाटने मे मदद की गई।
अवलोकन कर ज्ञात होता है, ‘हंस फाउंडेशन’ विगत बीस वर्षो से शिक्षा, स्वास्थ्य, नारी कल्याण, विकलांग सहायता, पर्यावरण संरक्षण, ग्राम विकास एवं राष्ट्रीय एकता आदि की समृद्धि व संरक्षण हेतु लाखों-करोड़ों की राशि मानव कल्याण मिशन के तहत दान करता आ रहा है। कोरोना महामारी के विकट संकट में उक्त संस्था द्वारा दिए जा रहे योगदान को राष्ट्रीय फलक पर सराहा जा रहा है।
माता मंगला जी के इस महान कार्य के लिए मैं उनका दिल से आभार प्रकट करता हूँ। और बिष्ट जी, इसकेलिए आप भी बधाई के पात्र है। एक अच्छे फिल्म निर्देशक होने के साथ साथ आप एक समाज सेवक का रोल भी निभा रहे हैं। समाज को आप से बहुत उम्मीदें हैं। मेरी आपको ढेरों शुभकामनाएँ और माता मंगला जी-भोले जी को शत शत नमन।