दिल्लीराष्ट्रीय

गुरु पूर्णिमा महोत्सव: भक्ति, श्रद्धा और सेवा भाव से महक उठा ” जय मां भगवती काली देवभूमि दरबार ” 

Amar chand दिल्ली। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर पूरे देशभर में श्रद्धा, समर्पण और भक्ति भाव की गूंज रही। विभिन्न मंदिरों, आश्रमों और साधना स्थलों पर श्रद्धालुओं ने गुरु के चरणों में नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसी श्रृंखला में दिल्ली के चित्रकूट कालोनी, अशोक नगर स्थित जय मां भगवती काली देवभूमि दरबार में चतुर्थ गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन बहुत ही श्रद्धा और दिव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में दिल्ली सहित अनेक राज्यों से बड़ी संख्या में भक्तगण, शिष्यवृंद, सेवादार तथा समाजसेवी संगत शामिल हुए।

इस विशेष दिन पर दरबार की गुरु माता ने अपने सभी शिष्यों को आशीर्वचन देते हुए नए शिष्यों को गुरु मंत्र प्रदान किया, जबकि पुराने शिष्यों को ” नए गुरु मंत्र” की विशेष दीक्षा दी गई। गुरु पूजा के इस पवित्र क्षण में भक्तों ने गुरु माता के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित कर उनके प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। गुरु माता की करुणा और आध्यात्मिक ऊर्जा से वातावरण पूरी तरह भक्ति में लीन रहा।

महोत्सव के दौरान गुरु माता और गुरु पिता द्वारा शिष्यों, सेवादारों और समाज के प्रति समर्पित कर्मयोगियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप दरबार की ओर से उन्हें मां भगवती की “पवित्र चुनरी” ओढ़ाई गई तथा प्रशंसा पत्र भेंट किए गए, जो उनके समर्पण और सेवाभाव का सार्वजनिक सम्मान था। यह सम्मान समारोह उपस्थित सभी श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत भावुक और प्रेरणादायक क्षण रहा।

गुरु पूर्णिमा उत्सव का मुख्य आकर्षण विशाल भंडारा भी रहा, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने मां भगवती के चरणों में आस्था व्यक्त करते हुए प्रसाद ग्रहण किया। पूरे आयोजन के दौरान भजन-कीर्तन, मां भगवती की आरती और गुरु वंदना से वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया। “जय मां भगवती” के जयकारों से पूरा दरबार परिसर गूंजता रहा और हर भक्त के मन में गुरु चरणों की भक्ति की भावना प्रबल होती गई।

इस अवसर पर गुरु माता ने अपने संदेश में कहा कि “गुरु केवल एक मार्गदर्शक नहीं, बल्कि वह प्रकाशपुंज हैं जो शिष्य को अज्ञानता से ज्ञान की ओर, मोह से मोक्ष की ओर, और सांसारिक उलझनों से आत्मिक शांति की ओर ले जाते हैं।” गुरु माता का यह संदेश उपस्थित जनसमूह के अंतर्मन को छू गया।

गुरु पूर्णिमा का यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि यह एक ऐसा अवसर बना जिसमें भक्ति, सेवा, संस्कार और गुरु-शिष्य परंपरा की पूर्ण छवि देखने को मिली। जय मां भगवती काली देवभूमि दरबार, अशोक नगर का यह आयोजन आस्था, श्रद्धा और आध्यात्मिक चेतना का जीवंत उदाहरण बन गया, जहां भक्तों ने मां भगवती का आशीर्वाद और गुरु कृपा प्राप्त कर आत्मिक संतोष की अनुभूति की। इस भव्य आयोजन में क्षेत्रिय विधायक माननीय श्री जितेंद्र महाजन जी ने दरबार में पहुंच कर आदिशक्ति मां भगवती काली जी के चरणों में हाजरी लगाई और सफल आयोजन के लिए दरबार के शिष्यों की पूरी-पूरी प्रशंसा की । आयोजन की आखरी पड़ाव में शिष्यों ने मनमोहक कीर्तन भजनों एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका दिल जीता । समारोह का समापन देवभूमि दरबार के सेवादार संरक्षक श्री गिरीश चन्द रावत जी ने सभी शिष्यों एवं सेवादारों तथा संगत का धन्यवाद अदा कर किया और सभी उपस्थित संगत को कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी ।।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *